बीते 2 सालों से कोरोना वायरस पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा। इस महामारी से थोड़ी राहत मिलनी शुरू होती ही है कि इस बीच वायरस अपने रूप बदल लेता और फिर तबाही मचाना शुरू कर देता है। ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से दुनियाभर में इस वक्त दहशत का माहौल है। ब्रिटेन, अमेरिका जैसे कई देशों के हालत दिन पर दिन खराब होते हुए नजर आ रहे है।
हालांकि कहा तो ये जा रहा है कि ओमीक्रोन वेरिएंट वैक्सीन को भी मात देने में भी कामयाब हो रहा है। हालांकि इस बीच सभी देश इसी कोशिश में हैं कि वो अपनी ज्यादा से ज्यादा आबादी को जल्द वैक्सीनेट कर दे। वैक्सीनेशन का काम सभी देशों में जोरों पर हो रहा है, लेकिन भारत समेत अभी भी कई देश ऐसे हैं, जहां के लोग वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज कई लोगों को नहीं लगी। इस बीच एक देश अपने यहां की जनता को वैक्सीन की चौथी डोज लगाने की तैयारी कर रहा है।
इजरायल में लगेगी चौथी डोज
जी हां, इजरायल में कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज लगाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि इजरायल वो पहला देश था, जिसने अपने यहां के लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज दी थी। अब इसके बाद इस देश में चौथी डोज लगाने की भी तैयारी की जा रही है। खुद इजरायल के पीएम नफ्तारील बेनेट ने इसका ऐलान। उन्होंने बताया कि 60 साल से ऊपर के लोगों और वो लोग जो गंभीर बीमारियों का शिकार हैं, उनको वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।
93 लाख की आबादी वाले इस देश की अधिकतर आबादी को वैक्सीनेट किया जा चुका है। बावजूद इसके यहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इजरायल में कोरोना की वजह से अब तक 8 हजार 200 लोगों की मौत हो चुकी है।
इजरायल में ओमीक्रोन से पहली मौत
गौरतलब है कि इजरायल भी उन देशों की लिस्ट में शामिल है, जहां ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से टेंशन बढ़ी हुई है। दरअसल, हाल ही में इजरायल से ओमीक्रोन वेरिएंट के चलते पहले मौत दर्ज हुई है। इजरायल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसके बारे में बताया कि दक्षिणी शहर बीरशेबा में स्थित एक अस्पताल में 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। वो ओमिक्रॉन से संक्रमित थे और दो हफ्ते पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। बताया ये भी जा रहा है कि बुजुर्ग को पहले से और भी कई बीमारियां थीं।
5वीं लहर का सामना कर रहा देश
वहीं ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए इजरायल ने सबसे पहले अपने यहां हवाई यात्राओं पर बैन लगा दिया था। बावजूद इसके यहां इस वेरिएंट ने तेजी से पैर पसार लिए। इजरायल के पीएम कह चुके है कि देश में कोरोना की पांचवीं लहर शुरू हो गई। पीएम नफ्ताली बेनेट ने कहा था कि ओमीक्रोन बेहद ही संक्रामक है। महज 2-3 दिनों में ही इसके मामले डबल होते जा रहे है। 5वीं वेव की चेतावनी देते हुए इजरायल के पीएम ने अपील की थी कि माता पिता बच्चों का वैक्सीनेशन कराएं। बता दें कि इजरायल में 5 साल से लेकर 12 साल के बच्चों को भी बीते महीने से वैक्सीन लगाई जा रही है।