
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस कदर बौखला गया है कि वो अब अपने यहां हुए हमले को दोष भारत पर मढ़ रहा है। वो पाकिस्तान जो खुद अपने यहां आतंकियों को पनाह देता है, उनको पालता पोसता है, वो अब हाफिज सईद के घर पर हुए हमले का आरोप भारत की RAW पर लगा रहा है।
दरअसल, पिछले महीने 23 जून को लाहौर में लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के पास बम विस्फोट हुआ था। हमले में 3 लोगों की मौत हुई, जबकि 24 घायल भी हुए। इस हमले का जिम्मेदार अब पाकिस्तान ने भारत को ठहराया है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मोईद युसूफ ने ये आरोप लगाए है कि हमले का मास्टरमाइंड एक भारतीय नागरिक है, जिसके संबंध भारत के RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) से है।
बता दें कि लाहौर में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली। लाहौर पुलिस के अनुसार इस विस्फोट में 30 किलो के करीब विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। पंजाब पुलिस चीफ के प्रमुख गनी ने दावा किया कि काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया है। अब इसको लेकर पाकिस्तान ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए। यही नहीं पाकिस्तान ने इसके पक्के सबूत होने का भी दावा किया।
इस पर पाकिस्तानी NSA ने कहा कि आतंकियों के पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, फॉरेंसिंग विश्लेषण की मदद से मास्टरमाइंट और आतंकी हमले की संचालकों की पहचान की। हम इसमें कोई भी शक नहीं कि हमले का मुख्य मास्टमाइंड भारतीय खुफिया एजेंसी RAW से जुड़ा है। वो भारतीय नागरिक है और भारत में ही रहता है। हालांकि पाकिस्तान ने अब तक कथित संदिग्ध की पहचान को उजागर नहीं किया।
इसको लेकर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आतंकी हमले की प्लानिंग और फाइनेंसिंग के तार भारत समर्थित आतंकवाद से जुड़े हुए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपनी ट्वीट में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस 'दुष्ट बर्ताव' के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की।
पाकिस्तान के इन आरोपों पर भारत की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई। हालांकि खबरों के मुताबिक भारत ने पाक द्वारा लगाए गए इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया। इससे पहले भी पाकिस्तान ने अपने यहां होने वाले आतंकी हमलों के आरोप लगाए गए है, जिसे भारत ने सिरे से खारिज किया। भारत ने कहा था कि आतंकी घटनाओं में भारत की संलिप्तता के खिलाफ पाकिस्तान ने जो सबूत जुटाए वो कोरी कल्पना हैं।
भारत सरकार की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि पाकिस्तान के हथकंडों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय अच्छे से वाकिफ है। इस्लामाबाद स्पॉन्सर्ड टेररिज्म को किसी और ने नहीं, बल्कि उसके खुद के नेतृत्व ने माना है.
No comments found. Be a first comment here!