रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की कथित लीक हुई चैट को लेकर काफी हंगामा हो रहा है। अर्नब गोस्वामी की जो चैट लीक हुई है, वो BARC के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता के बीच की Whatsapp चैट लीक हुई है, जिसके बाद इसको लेकर काफी हंगामा हो रहा है। इन चैट में पुलवामा हमले, बालाकोट एयरस्ट्राइक से लेकर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने समेत कई चीजों का जिक्र दिया।
इमरान खान ने लगाए ये आरोप
इन कथित चैट्स में कई ऐसी बाते देखने को मिली, जिसके चलते अर्नब गोस्वामी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे है। इसी बीच पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस विवाद में कूद गए हैं। वो देश जो खुद आतंकवादियों को पालता-पोसता है, वो इन वायरल चैट के जरिए मोदी सरकार पर आतंकवाद को बढ़ावा देने की बात कह रहा है।
खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ये बातें कही हैं। इस मुद्दे को लेकर इमरान खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और उन्होनें ये दावा किया कि बालाकोट स्ट्राइक के जरिए मोदी सरकार ने चुनावी फायदा उठाया और इलाके को संघर्ष की आगे में झोंक दिया।
इमरान खान ने ट्वीट में 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए एक भाषण का जिक्र करते हुए लिखा- ‘मैनें 2019 में UNGA में बात की थी कि भारत में फासीवादी मोदी सरकार ने घरेलू चुनावी लाभ के लिए बालाकोट का इस्तेमाल किया। एक भारतीय पत्रकार की चैट से हुए ताजा खुलासे से मोदी सरकारी और भारत की मीडिया के बीच अपवित्र सांठगांठ के बारे में पता चलता है। चुनाव जीतने के लिए मोदी सरकार ने पूरे इलाके को सैन्य संघर्ष की आग में झोंक दिया।’
सिर्फ इतना ही नहीं इमरान खान ने तो भारत पर पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी मढ़ डाला। उन्होनें कहा कि ये खुलासा हुआ है कि मोदी सरकार और भारतीय मीडिया के बीच अपवित्र रिश्ता है जो परमाणु हथियार से लैस इस क्षेत्र को संघर्ष की आग में झोंकना चाहता है। इमरान ने मोदी सरकार पर फासीवादी रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की ये गुजारिश
एक ट्वीट में पाकिस्तानी पीएम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस पर मदद की मांग भी की। उन्होनें कहा- ‘मैं इस बात को दोहराना चाहता हूं कि मेरी सरकार, मोदी सरकार के फासीवाद को उजागर करती रहेगी। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के लापरवाह, सैन्य एजेंडो को रोकें। इससे पहले कि मोदी सरकार की भयावहता हमारे क्षेत्र को एक ऐसे संघर्ष में धकेल दें, जिसे नियंत्रित नहीं कर सकें।’
क्या था अर्नब की लीक चैट में…?
गौरतलब है कि हाल ही में अर्नब गोस्वामी और BARC के पूर्व सीईओ के बीच चैट्स में पुलवामा हमले और बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर कुछ ऐसी बातें सामने आई, जो चौंकाने वाली हैं। वायरल हो रही इन चैट्स को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि अर्नब गोस्वामी पहले से ही बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में जानते थे।
23 फरवरी 2019 की वायरल हो रही चैट्स के मुताबिक अर्नब तत्कालीन BARC सीईओ पार्थ दासगुप्ता से कहते है कि ‘कुछ बड़ा होने वाला है।’ जिसके बाद उनसे पूछा जाता है कि क्या ये दाऊद के बारे में है? तो इसके जवाब में वो लिखते हैं- ‘नहीं सर, पाकिस्तान। इस बार कुछ अहम होने जा रहा है।’ फिर पार्थ दासगुप्ता अर्नब से स्ट्राइक का भी जिक्र करते हैं, जिसमें बाद गोस्वामी बोलते हैं- ‘नॉर्मल स्ट्राइक से बड़ी स्ट्राइक होने वाली है। उसी समय कुछ कश्मीर में भी अहम होगा।’ ये चैट 23 फरवरी 2019 की है और इसके तीन दिन बाद यानि 26 फरवरी 2019 को बालाकोट एयरस्ट्राइक हुई थी। जिसकी वजह से सवाल उठ रहे हैं।
ये चैट्स TRP घोटाले मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट का हिस्सा हैं।