दुबई में बने भव्य हिंदू मंदिर का हुआ उद्घाटन, आम जनता के लिए दशहरे से मिलेगी एंट्री
4 अक्टूबर को UAE के अमीरात दुबई के जबेल अली में बने भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन हुआ और 5 अक्टूबर दशहरा के मौके पर इस मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। ये हिंदू मंदिर जेबल अली में अमीरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में है। वहीं इस इलाके में एक गुरुद्वारा, एक मंदिर और कई ईसाई चर्च भी हैं.
जानिए कैसा है Dubai में बना ये हिन्दू मंदिर
Dubai में बने यह हिन्दू मंदिर जेबल अली में अमीरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में है। इस मंदिर में 16 देवताओं की मूर्तिंयां होंगीं। एक ध्यान कक्ष और कार्यक्रम आयोजन के लिए कम्युनिटी सेंटर होगा। वहीं इस मंदिर में हर रोज लगभग 1000 से 1200 श्रद्धालु आ सकते हैं। मंदिर में भगवान गणेश, राधा-कृष्ण, सीता-राम लक्ष्म समेत शिवजी की मूर्ति और शिवलिंग भी है। कुल 16 देवताओं की मूर्तियां मंदिर में हैं और ये 3डी कमल भी है जो इस मंदिर के आकर्षण का केंद्र है. वहीं इस मंदिर में के पिलर पर अरबी और हिंदू डिजाइन देखने को मिलता है और छत पर घंटियां हैं।
मंदिर के छत पर बना है खुबसूरत कमल
इस मंदिर में कई देवी- देवताओं की मूर्तियां के साथ इस मंदिर के छत पर गुलाबी रंग का एक खूबसूरत 3D कमल बना हुआ है। जिसकी सुन्दरता देखते ही बनती है और यह कमल लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
QR कोड से होगी एंट्री
मंदिर प्रबंधन ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से QR कोड आधारित अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रणाली को एक्टिव कर दिया है। पहले दिन से मंदिर में कई लोगों ने दर्शन किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है भीड़ को कंट्रोल करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ये फैसला किया गया है।
2020 में रखी गई थी नींव
इस मंदिर की नींव मई 2020 में रखी गयी थी और यह मंदिर सिंधु गुरु दरबार मंदिर का विस्तार है. वहीं 80 हजार स्क्वेयर फुट में फैले इस मंदिर में गुरुग्रंथ साहिब भी रखी गई है. वहीं इस मंदिर में सभी धर्म के लोगों का स्वागत है.