ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन के चलते कनाडा इस वक्त काफी मुश्किल हालातों का सामना कर रहा है। हजारों की तादाद में ट्रक ड्राइवर वहां सड़कों पर उतरे हुए हैं और लगातार अपना प्रदर्शन तेज ही करते चले जा रहे हैं। इसको रोकने के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं। कनाडा के पीएम ट्रूडो ने इमरजेंसी एक्ट लागू करने का ऐलान कर दिया है। कनाडा में बीते 50 सालों में पहली बार ऐसा हुआ, जब वहां आपातकाल एक्ट को लागू किया गया। इससे पहले कनाडा में इमरजेंसी 1970 में ट्रूडो के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री पियरे ट्रूडो के शासनकाल में लगा था।
ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन से सरकार की नाक में दम
मामला कुछ ऐसा है कि कनाडा में ट्रक ड्राइव कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कनाडा में जबसे कोरोना वैक्सीनेशन को अनिवार्य किया गया तबसे ही इसके विरोध में हजारों की तादाद में ट्रक ड्राइवर्स सड़कों पर उतरे आए।
ट्रकों का काफिला कनाडा में सड़कों पर है। ओटावा में 50 हजार से ज्यादा ट्रक ड्राइवर्स प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी इसको ‘फ्रीडम कान्वॉय’ का नाम दे रहे हैं। इसकी वजह से यातायात और आवाजाही काफी हद तक प्रभावित हो रही है। कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य किए जाने के विरोध में किया जा रहा प्रदर्शन लगातार उग्र रूप लेता जा रहा है। कनाडा की राजधानी ओटावा में ट्रक डाइवर्स ने जगह-जगह ट्रॉली खड़ी कर नाकेबंदी कर दी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी बात नहीं मानी जाएगी वो पीछे नहीं हटेंगे। वो प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
सेना का इस्तेमाल करने से इनकार
बिगड़ते हालातों की वजह से कनाडा के पीएम ने इमरजेंसी एक्ट लागू कर दिया। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के नागरिकों के हित में है ये कदम उठाया गया। प्रदर्शन से देश के कुछ सीमा और राजधानी के कुछ हिस्से बंद हो गए। कोरोना प्रतिबंधों के विरोध में ओटावा को पंगु बनाने वाले और सीमा पार यातायात को बाधित करने वाले ट्रक ड्राइवरों से निपटने के लिए इमरजेंसी एक्ट का इस्तेमाल किया।
कनाडा के पीएम ने कहा कि भले ही ट्रक डाइवरों ने अपने वाहनों को पीछे हटा लिया। बावजूद इसके प्रदर्शन में तेजी देखने को मिली। इससे हमारी अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है और साथ ही लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा हैं, इसलिए आपातकाल की घोषणा की जा रही है। हालांकि इस दौरान ट्रूडो ने विरोध प्रदर्शन पर सेना का इस्तेमाल करने से साफ तौर पर इनकार किया।
वैसे कनाडा से शुरू हुआ ट्रक ड्राइवरों का ये विरोध प्रदर्शन अब सिर्फ वहीं तक सीमित नहीं है बल्कि दुनिया के और भी देशों में फैल रहा है। कनाडा के साथ-साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फ्रांस में भी शुरू हो चुके हैं। ये सभी कोरोना वैक्सीन अनिवार्य किए जाने पर विरोध कर रहे हैं।