पूरी दुनिया में पिछले कुछ समय से जिस एक शख्स का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में छाया हुआ हैं, वो हैं एलन मस्क। ट्विटर के नए-नए मालिक बने एलन मस्क रोजाना ही किसी ना किसी वजहों से सुर्खियों में रहते हैं। एलन आए दिन ट्विटर पर कुछ ना कुछ ऐसा कहते रहते हैं, जिससे वो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। कभी ट्विटर का भविष्य बताना हो या फिर कभी कोका-कोला खरीदना…एलन की ये ट्वीट बीते दिनों काफी चर्चाओं में रहीं।
अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अपनी नई ट्वीट को लेकर एक बार फिर खबरों में हैं। अपनी इस ट्वीट में एलन ने ऐसा कुछ कह दिया, जिसको लेकर उनकी मां मस्क से बेहद ही नाराज हो गई। ये पूरा माजरा क्या है, आइए डिटेल में जान लेते हैं…
एलन की ट्वीट पर नाराज हुई मां…
दरअसल, एलन मस्क ने ‘अपनी संदिग्ध मौत’ को लेकर एक ट्वीट किया। मस्क ने ट्वीट कर लिखा- “अगर मेरी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो जाती है तो, ये काफी हद तक nice knowin ya होगा।”
एलन की इस ट्वीट का साफ तौर पर मतलब तो नहीं समझ आ रहा। हालांकि कई लोग ऐसा अंदाजा लगा रहे हैं कि मस्क यहां Nice Knowin’ Ya गाने की बात कर रहे हैं, जो TWENTY2 नाम के बैंड का है।
मस्क का ये ट्वीट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शंस देते नजर आने लगे हैं। हालांकि मस्क की इस ट्वीट ने उनकी मां Maye Musk को नाराज जरूर कर दिया। एलन की मां उनकी ट्वीट पर गुस्से में रिप्लाई करते हुए कहा- “ये मजाक नहीं है।” जिसके बाद एलन ने अपनी मां की नाराजगी पर एक और ट्वीट करते हुए कहा- “सॉरी! मैं जिंदा रहने की पूरी कोशिश करूंगा।”
एलन ने क्यों किया अपनी मौत को लेकर ट्वीट?
इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि एलन मस्क अचानक अपनी मौत को लेकर ऐसी बातें क्यों करने लगे? आखिर दुनिया के सबसे अमीर इंसान को किससे जान को खतरा है?
दरअसल, एलन मस्क ने इस ट्वीट से कुछ समय पहले एक स्टेटमेंट भी शेयर किया था। जानकारी के मुताबिक कथित तौर पर ये बयान एक रूसी अधिकारी का था, जिसमें एलन मस्क को धमकियां दी गईं। मस्क ने Roscosmos के डायरेक्टर जनरल Dmitry Rogozin का बयान शेयर किया। बता दें कि रोगोजिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के करीबी हैं। बयान में रोगोजिन ने मस्क को यूक्रेन के सैनिकों को आर्मी कम्युनिकेशन इक्विपमेंट उपलब्ध कराने के लिए धमकी दी।
Roscosmos के प्रमुख ने रूसी मीडिया को बताया कि 36वीं यूक्रेनी मरीन ब्रिगेड के पकड़े गए चीफ ऑफ स्टाफ कर्नल दिमित्री कोर्म्यानकोव की गवाही से पता चला कि मस्क का सेटेलाइट ग्रुप मारियुपोल में यूक्रेनी सैनिकों को इंटरनेट कनेक्शन दे रहा था। रोगोजिन ने अपने बयान में आगे कहा कि इस तरह से एलन मस्क यूक्रेन में फासीवादी ताकतों को सैन्य उपकरणों की आपूर्ति करने में शामिल हैं। इसके लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा, चाहे वो खुद को कितना भी मूर्ख दिखाने की कोशिश क्यों न करें।’
मस्क ने रूसी अधिकारी रोगोजिन के बयान को शेयर करते हुए कहा- “नाजी शब्द का मतलब ये नहीं है कि वो जो सोचता है वो करता है।’
गौरतलब है कि रूस यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच फरवरी में रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में इंटरनेट सुविधा को तबाह कर दिया था। जिसके बाद मस्क की कंपनी स्पेसएक्स यूक्रेन में इंटरनेट सुविधा प्रदान कर रही है और सैनिकों की मदद कर रही है। अब ऐसा माना जा रहा है कि यूक्रेन की मदद करने के चलते ही मस्क को रूस की तरफ धमकियां मिल रही हैं।