Donald Trump on Panama Canal: पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर ट्रंप की धमकी! सैन्य कार्रवाई तक जाने की बात कही

Trump Statement on Illegal Immigrants US
Source: Google

Donald Trump on Panama Canal: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा नहर और ग्रीनलैंड के स्वामित्व को लेकर एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाया है। उन्होंने साफ किया कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका अपनी आर्थिक सुरक्षा के लिए सैन्य कार्रवाई का सहारा लेने से भी नहीं हिचकेगा। ट्रंप ने कहा कि पनामा नहर और ग्रीनलैंड अमेरिका के लिए रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण हैं और उन पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता है।

और पढ़ें: Sikhism in Ukraine: यूक्रेन के संघर्ष के बीच सिख समुदाय बना मानवता की मिसाल, ‘यूनाइटेड सिख’ ने पेश की निस्वार्थ सेवा की अनोखी मिसाल

पनामा नहर पर ट्रंप का सख्त रुख- Donald Trump on Panama Canal

अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ने वाली पनामा नहर वैश्विक व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इसका निर्माण 1914 में अमेरिका ने किया था लेकिन 1977 के एक समझौते के तहत इसका नियंत्रण पनामा सरकार को सौंप दिया गया।

Donald Trump on Panama Canal China
Source: Google

हालांकि, हाल के वर्षों में इस नहर में चीन के बढ़ते निवेश ने भू-राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया है। चीन का दखल ट्रंप प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि इससे अमेरिका को नहर के उपयोग के लिए ऊंची कीमत चुकानी पड़ती है।

ट्रंप ने कहा,
“पनामा को लेकर ठगी बंद होनी चाहिए। अमेरिका ने इसका निर्माण किया और अरबों डॉलर खर्च किए, लेकिन अब हमें इसके लिए ऊंची फीस देनी पड़ रही है। यह हास्यास्पद है।”
उन्होंने यह भी कहा कि अगर पनामा नहर की फीस में कमी नहीं की गई, तो अमेरिका इस पर नियंत्रण की मांग करता रहेगा।

ग्रीनलैंड पर भी नियंत्रण की बात

ग्रीनलैंड, जो डेनमार्क का स्वायत्त क्षेत्र है, लंबे समय से अमेरिका के सहयोगी के रूप में जाना जाता है। डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को अमेरिका के लिए आर्थिक और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताया।
ट्रंप ने कहा,
“हम ग्रीनलैंड को लेकर डेनमार्क के साथ बातचीत जारी रखेंगे, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम और कड़े कदम उठाने के लिए तैयार हैं।”

Donald Trump on Panama Canal China
Source: Google

इसके अलावा, ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में शामिल करने का विचार भी रखा, हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इसके लिए सैन्य बल का इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि आर्थिक शक्ति पर भरोसा करेंगे।

पनामा नहर की रणनीतिक अहमियत

पनामा नहर एक मानव निर्मित जलमार्ग है, जो व्यापार को सुगम बनाता है। इस जलमार्ग के जरिए बड़े-बड़े जहाज दक्षिण अमेरिका का चक्कर काटे बिना अटलांटिक और प्रशांत महासागरों के बीच आवाजाही कर सकते हैं।
पनामा नहर की लंबाई करीब 82 किलोमीटर है और इसे पनामा की रीढ़ की हड्डी माना जाता है। नहर से होने वाली आय पनामा देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

ट्रंप के बयान पर बढ़ा विवाद

ट्रंप ने क्रिसमस के मौके पर भी चीन को चेतावनी देते हुए कहा था कि चीन के सैनिक पनामा नहर में अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने नहर की मरम्मत और विकास में भारी निवेश किया है, लेकिन अब यह चीन के नियंत्रण में जाता दिख रहा है, जो स्वीकार्य नहीं है।

क्या है पनामा?

पनामा एक मध्य अमेरिकी देश है, जो उत्तर और दक्षिण अमेरिका को जोड़ता है। इसे अपनी गगनचुंबी इमारतों और आर्थिक गतिविधियों के कारण लैटिन अमेरिका का दुबई कहा जाता है। पनामा नहर इस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और वैश्विक व्यापार के लिए अनिवार्य मार्ग है।

और पढ़ें: Terror attack in USA: अमेरिका में दर्दनाक घटनाओं की कड़ी, लास वेगस और न्यू ऑर्लिन्स में दहशत… टेरर एंगल के मिले पुख्ता सबूत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here