चीन किस तरह अपने देश के लोगों पर अत्याचार करता आया है, ये किसी ने छिपा नहीं। कोरोना महामारी के दौर में एक बार फिर चीन अपने देश की जनता पर कहर बरपा रहा है। जिस देश ने कोरोना ने फैलना शुरू किया, हीं चीन अपने यहां जीरो कोविड पॉलिसी की रणनीति अपना रहा है। इसके तहत ये कहे कि वो अपने देश की जनता पर जुल्म ढहा रहा है, तो गलत नहीं होगा।
दरअसल, चीन से फिर से चौंकाने वाली वीडियो सामने आई। चीन अपने यहां कोरोना संक्रमितों को क्वारंटाइन करने के लिए एक छोटे से बाक्सनुमा घरों में रख रहा है। जो दिखने में किसी कंटेनर के जैसे दिखते हैं। इन छोटे कंटेनर में ही लकड़ी के बिस्तर और शौचालय लगे हुए है। चीन बड़े से मैदानों में कंटेनरों को अगल-बगल रखकर नागरिकों को उसमें डाला रहा है। यही नहीं इस बक्सों में चीन गर्भवती महिलाओं और बच्चों तक को रख रहा है।
बीजिंग अगले महीने शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी करने की तैयारी में है, जिसकी वजह से वहां सख्ती बढ़ाई जा रही है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इन बक्सों में चीन दो सप्ताह तक लोगों को रहने के लिए मजबूर कर रहा है। भले ही उनके इलाके में एक ही व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव क्यों ना पाया गया हो।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर किसी क्षेत्र में एक संक्रमित भी मिल रहा है, तो पूरे इलाके के लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। बसों में भरकर शिविरों में लेकर जाया जा रहा है। संक्रमित मिलने पर कई इलाकों के लोगों को आधी रात को घर छोड़कर क्वारंटाइन सेंटर में जाने को कहा जाता है। सरकार की इस नीति से कई लोग भागने तक को मजबूर हो रहे है।