पड़ोसी देश चीन एक के बाद एक ऐसी चालें चला रहा है, जिससे वो भारत को मुश्किलों में डाल सके। चीन लगातर भारत के कुछ हिस्सों को अपने कब्जे में लेने के लिए उतावला हो रहा है। हालांकि उसकी एक भी चाल कामयाब नहीं हो पा रही। यही नहीं काफी लंबे समय से चीन हर एक वो तरीका अपना रहा है जिससे वो इजराइल से हथियार खरीद सकें। लेकिन इजराइल ने चीन को एक भी हथियार नहीं बेचा।
हालांकि इस बार इजराइल की 3 कंपनियों ने चीन को हथियार बेचे है और ये कुछ छोटे-मोटे हथियार नहीं बल्कि क्रूज मिसाइलें है। इसी तरह लंबे समय से चली आ रही कामयाबी क्रूज मिसाइलें पाकर हासिल कर ली है।
जानकारी के मुताबिक इजराइल की 3 कंपनियों में काम करने वाले 10 संदिग्ध चीन को क्रूज मिसाइले निर्यात करते हुए पाए गए। लेकिन हैरान करने वाली यहां ये भी बात है कि इन तानों कंपनियों के पास मिसाइल निर्यात करने का कोई भी परमिट नहीं है। ये बात इजरायल के आर्थिक विभाग की जांच में सामने आई।
जिसके बाद इजरायल के स्टेट अर्टानी ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया। अब इन कंपनियों और आरोपियों के खिलाफ देश की सुरक्षा का विद्रोह करने का मुकदमा चलेगा। साथ ही साथ देश के रक्षा निर्यात नियंत्रण कानून के तहत अपराध और धन से जुड़े अपराध पर केस चलाया जाएगा।
हालांकि ये भारत के लिए भी चिंता बढ़ाने वाली बात है। क्योंकि भारत ने पिछले कुछ सालों में इजरायल से कई हथियार ऐसे खरीदे, जिनकी पहुंच अब तक चीन तक नहीं है।