ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले शख्स का कहना है कि जलियावाला बाग कांड का बदला लेने के लिए महारानी की हत्या की जाएगी।
दरअसल, हत्या की धमकी वाला एक वीडियो सामने आया। वीडियो में एक शख्स नकाब पहने हुए दिख रहा है। इस दौरान वो कहता दिखाई दे रहा है कि 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की हत्या की जाएगी। व्यक्ति खुद को भारतीय सिख बताता हुआ रहा है। महारानी की हत्या की धमकी देने वाला ये मामला सामने आने के बाद वहीं, स्काटलैंड यार्ड ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
वीडियो में दिख रहा नकाबपोश शख्स खुद को भारतीय सिख जसवंत सिंह चैल बता रहा है। वो कह रहा है कि मैं दुखी हूं, मैंने जो किया और मैं जो करूंगा, उससे भी मैं दुखी हूं। मैं राजपरिवार की महारानी एलिजाबेथ की हत्या करने की कोशिश करूंगा। ये उन लोगों का बदला है, जो 1919 जालियावाला बाग नरसंहार में मारे गए थे। उन लोगों के लिए भी बदला है जो अपनी नस्ल के कारण मारे गए, अपमानित या भेदभाव का शिकार हुएय़ मैं एक भारतीय सिख हूं। मेरा नाम जसवंत सिंह चैल है, मेरा नाम डार्थ जोंस है’। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी वाला ये वीडियो स्नैपशॉट पर शेयर किया गया है।
वहीं, वीडियो के सामने आने से पहले क्रिसमस पर एक 19 साल के युवक ने महारानी के विंड्सर महल में घुसने की भी कोशिश की थी। लेकिन इस दौरान ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
रिपोर्ट्स की मानें तो अब स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारी जांच कर रहे हैं कि जो व्यक्ति महल से गिरफ्तार किया गया था, वो वीडियो वाले युवक से जुड़ा तो नहीं है। वहीं मेट्रोपॉलिटन पुलिस की तरफ से ये भी कहा गया कि गिरफ्तार किए गए शख्स को ब्रिटेन के मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के मुताबिक उसकी दिमागी हालत का आकलन करने के लिए आदेश दिए गए है। पुलिस ने बताया कि वो फिलहाल मेडिकल पेशेवरों की देख-रेख में है।