इजरायल और फिलिस्तीन के बीच इन दिनों हालात काफी खराब हो गए हैं। दोनों देशों के बीच जमकर युद्ध चल रहा। दुनिया के तमाम देश दोनों ही पक्षों से लगातार शांति की अपील कर रहे हैं। पिछले दिनों इजरायल ने उन तमाम देशों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस घड़ी में इजरायल के समर्थन की बात कही थी।
भारत की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के तमाम नेता इजरायल का समर्थन करते दिखे थे लेकिन इजरायल ने अपने ट्वीट में कही भी भारत का जिक्र नहीं किया और ना ही भारत को धन्यवाद दिया था। इजरायल ने अपने ट्वीट में 25 देशों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया था। लेकिन उन्हीं में से एक देश ने इजरायल के उन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि उनके देश ने कभी इजरायल का समर्थन नहीं किया है।
इस देश के विदेश मंत्री ने दिया इजरायल को जवाब
बोस्निया और हर्जेगोविना की विदेश मंत्री बिसेरा तुर्कोविच ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए कहा, ‘बोस्निया और हर्ज़ेगोविना का ध्वज केवल शांति का समर्थन करता है और फिलिस्तीनी क्षेत्रों के ध्वज के लिए एक उचित समाधान प्राप्त करने के प्रयासों का समर्थन करता है। इज़राइल का ध्वज हिंसा, स्थायी शांति और स्थिरता की ओर नहीं ले जाता है।‘
विदेश मंत्री ने कहा, ‘हम उन हमलों को तत्काल समाप्त करने का आह्वान करते हैं जिनमें निर्दोष लोग मारे जाते हैं, और हम दोनों देशों को शामिल करने वाले समाधान का समर्थन करते हैं, यह मानते हुए कि केवल बातचीत ही स्थायी शांति ला सकती है। हम उन पहलों का भी समर्थन करते हैं जो हिंसा की लहर को रोकने में मदद करेंगी।’
‘मेरा देश मासूमों की हत्या का समर्थन नहीं करता’
इसके अलावा बोस्निया और हर्जेगोविना के राष्ट्रपति परिषद के एक सदस्य सेफिक जाफेरोविच ने कहा कि उनका देश मासूम नागरिकों की हत्या का समर्थन नहीं करता है। उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा, ‘मेरा प्रधानमंत्री नेतन्याहू को यह संदेश है कि बोस्निया और हर्ज़ेगोविना गाजा में इजराइली सैन्य बलों द्वारा मासूम लोगों की हत्या का समर्थन न ही करता है और न ही कर सकता है।‘ उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गाजा पर ‘लगातार हमले’ बंद करने और फिलिस्तीनी और इजराइली लोगों के लिए शांति स्थापित करने में योगदान देने को कहा है।
इन देशों ने दिया इजरायल को समर्थन
बता दें, इजरायल के प्रधानमंत्री की ओर से बीते दिन रविवार को ट्वीट करते हुए मौजूदा समय में उनका समर्थन कर रहे 25 देशों का धन्यवाद किया गया था। जिसमें अमेरिका, अलबेनिया, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बोस्निया और हर्ज़ेगोविना, ब्राजील, कनाडा, कोलंबिया, साइप्रस, जॉर्जिया, जर्मनी, हंगरी, इटली, स्लोवेनिया और यूक्रेन समेत कुल 25 देश शामिल थे। ट्विट में लिखा गया था कि आतंकवादी हमलों के खिलाफ आत्मरक्षा के हमारे अधिकार का समर्थन करने और इजरायल के साथ मजबूती से खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद।