Billionaires in Trump Oath Ceremony: आज अमेरिका (America) में एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। चुनावों में धमाकेदार जीत के बाद ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह (US President Oath Ceremony) दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस भव्य आयोजन में कई देशों के प्रमुख नेता और शीर्ष कारोबारी हिस्सा ले रहे हैं।
अंबानी फैमिली की खास मौजूदगी- Billionaires in Trump Oath Ceremony
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani)। शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने 100 खास मेहमानों के साथ एक प्राइवेट डिनर आयोजित किया, जिसमें अंबानी फैमिली भी शामिल थी। इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक्स अकाउंट पर इन तस्वीरों को साझा किया गया और पोस्ट में लिखा गया, “वाशिंगटन में प्राइवेट समारोह के दौरान नीता और मुकेश अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण से पहले बधाई दी।”
At the Private Reception in Washington, Mrs. Nita and Mr. Mukesh Ambani extended their congratulations to President-Elect Mr. Donald Trump ahead of his inauguration.
With a shared optimism for deeper India-US relations, they wished him a transformative term of leadership, paving… pic.twitter.com/XXm2Sj74vX
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) January 19, 2025
शपथ ग्रहण में दिग्गजों की मौजूदगी
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में वैश्विक स्तर पर चर्चित कारोबारियों और नेताओं की मौजूदगी इसे और खास बना रही है। समारोह में दुनिया के सबसे अमीर इंसान और ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क (Elon Musk), अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos), और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) भी शिरकत कर रहे हैं। इसके अलावा Apple के सीईओ टिम कुक, OpenAI के सैम ऑल्टमैन और टिकटॉक के प्रमुख शाउ जी च्यू भी इस आयोजन में शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय नेताओं की भागीदारी
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया है। इनमें हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों शामिल हैं। इसके अलावा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी न्योता दिया गया है। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समारोह में भाग ले रहे हैं।
शपथ ग्रहण की विशेष तैयारी
इस बार ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के अंदर कैपिटल रोटुंडा हॉल में आयोजित किया जा रहा है। ऐसा कड़ाके की ठंड को देखते हुए किया गया है। अपने पिछले कार्यकाल में ट्रंप ने खुले आसमान के नीचे शपथ ली थी, लेकिन इस बार 1985 के बाद पहली बार कोई राष्ट्रपति इनडोर शपथ लेगा। उस समय रोनाल्ड रीगन ने भी इसी तरह शपथ ली थी।
भव्य आयोजन और ट्रंप की योजनाएं
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भव्य तैयारी की गई है। समारोह में परेड और म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी होगी। ट्रंप ने अपनी विजयी रैली के दौरान यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने और संभावित तीसरे विश्व युद्ध को रोकने का वादा किया था। इसके अलावा, उन्होंने अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने और अमेरिका को फिर से मजबूत बनाने की अपनी योजना दोहराई है।