पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार (Anwarul Azim Anar) की हत्या में शामिल एक कसाई को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा सांसद को हनीट्रैप में फंसाने वाली लड़की और सुपारी किलर भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। झाड़ियों में नकाबपोश हत्यारे समेत सांसद के शरीर के टुकड़ों की तलाश जारी है। वहीं बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या की जांच जैसे-जैसे कोलकाता से ढाका तक आगे बढ़ रही है, रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। जिसमें सोने की तस्करी से लेकर कसाई के हाथों शव के टुकड़े-टुकड़े करने की योजना, हनीट्रैप और 5 करोड़ रुपये की सुपारी जैसी कई अजीब और हैरान कर देने वाली बातें सामने आयी हैं।
और पढ़ें: कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम की हत्या में हुए चौंकाने वाले खुलासे
दोस्त ही बना दुश्मन
56 साल के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या की पूरी कहानी कई महीने पहले से रची जा रही थी। हैरान करने वाली बात ये है कि इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उनका बचपन का दोस्त और बिजनेस पार्टनर अख्तरुज्जमां शाहीन है, जो मूल रूप से बांग्लादेशी है लेकिन अमेरिका में रहता है। पूरी प्लानिंग से पहले ही उसने सांसद अनवारुल को हनीट्रैप में फंसाकर भारत बुलाया और फिर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
पैसे को लेकर अनबन
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अख्तरुज्जमां शाहीन का सोना तस्करी के पैसों को लेकर सांसद से कुछ विवाद चल रहा था। दरअसल, शाहीन बांग्लादेश का कुख्यात सोना तस्कर है और सांसद अख्तुराज्जमां शाहीन का खास दोस्त था। दोस्ती के साथ-साथ दोनों के बीच कारोबारी रिश्ते भी थे, लेकिन शाहीन की तस्करी से आया करीब 60 किलो सोने का माल गायब हो गया था और वो इसे लेकर सांसद अनवारुल अज़ीम पर शक करता था। जिसके बाद वह काफी समय से सांसद की हत्या की साजिश रच रहा था।
ऐसे रची पूरी प्लानिंग
प्लानिंग के तहत उसने इस काम के लिए पांच करोड़ बांग्लादेशी टाका की सुपारी भी दी थी। इसी साजिश के तहत वह सबसे पहले 30 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड सिलिस्टा रहमान के साथ कोलकाता पहुंचा। यहां उसने न्यू टाउन इलाके में संजीव गार्डन सोसायटी में एक आलीशान फ्लैट किराए पर लिया और अपनी प्रेमिका के साथ-साथ अन्य हत्यारों को पूरी साजिश बताई। इसी बीच उसकी बात बांग्लादेश के दो और भाड़े के हत्यारों से हुई। वो सुपारी किलर अमानुल्लाह अमान और फैसल अली थे। तय हुआ कि सिलिस्टा रहमान पहले सांसद अनवारुल अजीम को खूबसूरती का लालच देकर संजीव गार्डन के इस फ्लैट में ले आएगी और फिर बाकी हत्यारे अपना काम पूरा करेंगे। साथ ही, क़त्ल के बाद लाश ठिकाने लगाने के लिए जेहाद हलवदार नाम के एक पेशेवर कसाई को भी हायर किया था।
मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी
शुक्रवार को बांग्लादेश पुलिस ने वहां पकड़े गए तीनों आरोपियों यानी हनीट्रैप गर्ल और दो आरोपी हत्यारों अमानुल्लाह अमान और फैसल अली को रिमांड पर लिया है, ताकि उनसे पूछताछ कर पूरी साजिश को समझा जा सके। इधर, कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कसाई जिहाद को रिमांड पर ले लिया है, ताकि उससे हत्या की साजिश, घटना के साथ शव को ठिकाने लगाने के संबंध में पूछताछ की जा सके। हालांकि, इस मामले में मास्टरमाइंड अख्तरुज्जमां शाहीन की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
और पढ़ें: अमेरिका में भारतवंशियों का जलवा! भारतीय मूल की महिला बनीं कैलिफोर्निया में जज