देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहचान सख्त नेता के तौर पर होती है। जो कड़े फैसले लेने में जरा भी नहीं हिचकते। यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर सीएम योगी ने पिछले 4 सालों में कई बड़े और कड़े फैसले लिए, जिनमें से कुछ की प्रशंसा हुई, तो कुछ को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा।
इसमें कोई दो राय नहीं कि बीते कुछ सालों में सीएम योगी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। लेकिन सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ। ऑस्ट्रेलिया के सांसद को तो उनका एक काम इतना पसंद आ गया कि वो सीएम योगी को कुछ दिनों के लिए उधार ही मांगनें लगे।
यूपी के कोरोना मॉडल पर फिदा हुए ऑस्ट्रेलियाई MP
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के एमपी क्रैग केली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सीएम योगी की तारीफ में कुछ ट्वीट किए, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इन ट्वीट में क्रैग हेली यूपी में कोरोना मॉडल को लेकर सीएम योगी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। 10 जुलाई को उन्होंने अपने अकाउंट से कुछ ट्वीट किए।
उन्होनें एक ट्वीट में लिखा- ‘भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश…किसी भी मौके पर वो हमें अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उधार दे सकते हैं। जिससे इवरमेक्टिन दवाई की कमी से वो हमें निकाल सकें। इसकी वजह से हमारे राज्य में निराशाजनक स्थिति पैदा हुई है।’
महाराष्ट्र-यूपी के कोरोना आंकड़ों की हुई तुलना
ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने ये ट्वीट, उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, जिसमें कोरोना को लेकर महाराष्ट्र और यूपी की तुलना की गई। जे चाइमी नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर भारत के पिछले 30 दिनों के आंकड़े बताए। ट्वीट में लिखा गया कि उत्तर प्रदेश जिसकी जनसंख्या भारत की कुल आबादी की 17 प्रतिशत है, वहां कोरोना की मौत के मामले 2.5 प्रतिशत रहे, जबकि केवल एक प्रतिशत केस थे। वहीं महाराष्ट्र जिसकी आबादी 9 फीसदी है, वहां कोरोना के 18 प्रतिशत केस और 50 प्रतिशत मौत के मामले रहे।’
ट्वीट में आगे लिखा गया कि महाराष्ट्र भारत का फार्मा हब है और यूपी आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल में चैम्पियन। ट्वीट में ये भी बताया गया कि ऐसा नहीं है कि महाराष्ट्र ने ज्यादा टेस्टिंग की, इसलिए ज्यादा केस सामने आए। महाराष्ट्र में 44 मिलियन टेस्टिंग करने पर पॉजिटिविट रेट 14 प्रतिशत रहा, जबकि यूपी में 60 मिलियन टेस्टिंग हुई और यहां का पॉजिटिविटी रेट 2.8 फीसदी रहा।
पहले भी कर चुके हैं सीएम योगी की तारीफ में ट्वीट
वैसे ऐसा पहला मौका नहीं जब सीएम योगी के कोरोना मॉडल से ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग हेली ने तारीफ की हो। इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं। तब ऑस्ट्रेलिया के एमपी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 23 करोड़ है, इसके बावजूद वहां कोरोना संक्रमण के डेल्ट वेरिएंट पर लगाम लगाई गई। आज वहां पर कोरोना के केस महज 128 है, जबकि UK की जनसंख्या 67 मिलियन है और केस 20,479 है। 30 जून को उन्होंने ये ट्वीट किया था।