Atiq Ahmed case Bahrain – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार 15 अप्रैल की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी के बीच हत्या कर दी गयी और इस हत्या को तीन युवकों ने अंजाम दिया. इससे पहले गुरुवार को अतीक के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. जहाँ अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार देश में चर्चा का विषय बनी हुई है तो वहीं इस बीच बहरीन की संसद में भी इस हत्याकांड के मामले को उठाया गया.
Also Read- Atiq Ahmed Killed: प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या…
बहरीन में उठा अतीक हत्याकांड का मामला
दरअसल, बहरीन के संसद में अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड का मामला उठाया गया है और बहरीन की संसद पर इस मामले पर एक बयान भी दिया गया है. बहरीन के एक सांसद ने कहा कि भारत में जो भी मुसलमानों के साथ हो रहा है वह अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के साथ हो रहे खून खराबे को रोकने के लिए फैसले लेने ही होंगे. वहीं इस बयान का विडियो भी सामने आया है जो कि इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साथ ही इस समय ये विडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
भारत में मुसलमानों के साथ सही नहीं हो रहा : बहरीन सांसद
वीडियो में बहरीन (Atiq Ahmed case Bahrain) के सांसद अहमद कराता ने कहा, “अतीक अहमद और उसका भाई पुलिस हिरासत में थे. पुलिस की मौजूदगी में हिंदू एक्सट्रेमिस्ट लोगों ने उनकी हत्या कर दी. यह बहुत ही निंदनीय है. खाड़ी देशों और भारत के बीच व्यापार होता है. हम बहरीन और खाड़ी में भारतीय लोगों के साथ पूरे सम्मान से पेश आते हैं. दूसरी तरफ जो भारत में मुसलमानों के साथ हो रहा है वह अस्वीकार्य है. मुसलमानों के साथ हो रहे खून-खराबे को रोकने के लिए फैसले लेने ही होंगे. ”
Atiq Ahmed's murder was discussed in Bahrain parliament.#AtiqueAhmed pic.twitter.com/N0tGzNn28t
— Md Asif Khan (@imMAK02) April 20, 2023
बहरीन के सांसद ने की भारत में मुसलमानों की सुरक्षा की मांग
इसी के साथ वीडियो में बहरीन के दूसरे सांसद ने कहा, “पूर्व विधायक अहमद अतीक ने एक महीने पहले शिकायत की थी कि पुलिस से उनकी जान को खतरा है और हमने पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या को देखा. जब मुसलमानों की बात आती है तो हमने इन सीन को खुद को दोहराते देखा है. कई वीडियो में मुसलमानों की हत्या को दिखाया गया है, जिसमें पुलिस अपराधियों का बचाव कर रही है जो कमजोर लोगों पर हमला करते हैं और मस्जिदों को तोड़ते हैं. ”इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, “अध्यक्ष महोदय, मैं एक कदम और आगे बढ़कर अनुरोध करना चाहूंगा. मैं सभी अरब संसदों से अनुरोध करना चाहूंगा कि जो हो रहा है उसकी निंदा करें. मैं भारत में मुसलमानों की सुरक्षा की मांग करते हुए राजदूत को बुलाने और उन्हें निंदा पत्र सौंपने का भी अनुरोध करता हूं. ”
पुलिस कस्टडी में हुई अतीक और उसके भाई की हत्या
आपको बता दें, अतीक अहमद मुसलमान था और इस वजह से भी ये हत्याकांड चर्चा का विषय बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) की शनिवार रात गोली मार कर हत्या कर दी गई. ये हत्या उस समय हुई जब इन दोनों को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था और इस दौरान तीन हत्यारों (अतीक अहमद शूटर्स) ने अतीक और उसके भाई अशरफ को मौके पर गोली मार दी और इसी के साथ इन लोगों ने गोली मारने के बाद जय श्री राम के नारे भी लगाए.
वहीं, जिन तीन लोगों ने अतीक और उसके भाई अशरफ को गोली मारी है उन्हें पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया था और अब तीनों हत्यारों से पूछताछ की जा रही है.
Also Read- कौन है गैंगस्टर सुंदर भाटी? क्या है इसका अतीक अशरफ के मर्डर से कनेक्शन….