अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि वो अफगानों का वकील बनना बंद करें और अफगानिस्तान के मामलों पर बोलना बंद करें। हामिद करजई ने साफ तौर पर कहा कि की इमरान खान अपने स्वार्थ के लिए अफगानिस्तान को लेकर प्रोपेगेंडा चला रहे है और उन्हें फौरन अफगानिस्तान का वकील बनना बंद करना चाहिए।
इतना ही नहीं हामिद करजई ने एक के बाद एक ट्वीट कर इमरान खान को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि इमरान खान झूठ बोलते हैं। पाकिस्तान में आईएसआईएस-खुरासन को ट्रेनिंग दी गई है, जो अफगानिस्तान में हमले कर रहे है। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई इमरान खान के उस संबोधन से भारी नाराज हैं, जो इमरान खान ने इस्लामिक देशों के साथ बैठक में दिया है।
आपको बता दें की रविवार को इमरान खान ने इस्लामिक सहयोग संगठन OIC के विदेश मंत्रियों की परिषद के 17वें सत्र में अपने संबोधन में चेतावनी दी थी कि अगर दुनिया समय पर कार्रवाई करने में विफल रही तो अफगानिस्तान संभावित रूप से सबसे बड़ा मानव निर्मित संकट बन सकता है।
फिल्हाल पाकिस्तान के हालात काफी खराब हो चुके है. और एक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तान रुपया रसातल में जा चुका है। अभी एक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 180 पर चला गया है, लेकिन इमरान खान अपने देश की चिंता करने की जगह दूसरे देशों पर बोल रहे हैं।