Kuwait Airport: मुंबई से मैनचेस्टर (Mumbai to Manchester flight) जा रहे विमान में सवार 60 भारतीय यात्री कुवैत एयरपोर्ट पर 14 घंटे से ज़्यादा समय से फंसे हुए हैं और उन्हें न तो ठीक से खाना मिल रहा है और न ही कोई दूसरी मदद। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें खाने-पीने की चीज़ें भी नहीं दी जा रही हैं और एयरपोर्ट अधिकारियों की ओर से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यात्री एयरपोर्ट अधिकारियों से बहस करते नज़र आ रहे हैं, जो उनकी स्थिति से नाखुश हैं। इस मामले में कुवैत स्थित गल्फ़ एयर (Indian Passengers Gulf Air) की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जबकि भारतीय दूतावास ने मामले को तुरंत सुलझाने के लिए कदम उठाए हैं।
और पढ़ें: वॉरेन बफे ने दान किए 10,000 करोड़, चैरिटी में बांटी दौलत, जानें निधन के बाद किसे मिलेगी दौलत?
फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग ने बढ़ाई मुश्किलें- Kuwait Airport
यह घटना तब शुरू हुई जब मुंबई से मैनचेस्टर जा रही गल्फ एयर की फ्लाइट को कुवैत एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में आग लगने की घटना के बाद यह लैंडिंग की गई। सुरक्षा कारणों से फ्लाइट को कुवैत एयरपोर्ट पर रुकने का आदेश दिया गया। यात्रियों के मुताबिक, इस आपातकालीन लैंडिंग के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली और उनका समय बर्बाद होने लगा।
भारतीय दूतावास ने इस मुद्दे को तुरंत गल्फ एयर के सामने उठाया है। दूतावास की ओर से एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी की गई, जिसमें कहा गया कि कुवैत एयरपोर्ट पर फंसे हुए भारतीय यात्रियों के मामले को हल करने के लिए उन्होंने गल्फ एयर से संपर्क किया है।
भूख और प्यास से बेहाल यात्री
यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए बताया कि उन्हें खाने-पीने का सामान उपलब्ध नहीं कराया गया। कई यात्रियों का कहना है कि एयरलाइन ने केवल यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और अमेरिका के यात्रियों को प्राथमिकता दी और उन्हें सुविधाएं दीं। इसके साथ ही, भारतीय और पाकिस्तानी यात्रियों के साथ भेदभाव किया गया। एक यात्री, आरजू सिंह ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, “हमें लाउंज में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। हमसे कहा गया कि अगर आप भारतीय या पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक हैं तो आप लाउंज के हकदार नहीं हैं।”
भारतीय दूतावास की ओर से मदद का आश्वासन
कुवैत एयरपोर्ट (Kuwait Airport Controversy) पर फंसे यात्रियों को भारतीय दूतावास ने राहत देने के लिए कुछ कदम उठाए हैं। दूतावास के अनुसार, यात्रियों को एयरपोर्ट के होटल में ठहरने की अनुमति दी जाएगी, और उनकी स्थिति को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल यात्रियों को फ्लाइट के अगले अपडेट का इंतजार है।
यात्रियों का गुस्सा और असंतोष
कुवैत एयरपोर्ट पर फंसे हुए यात्रियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। एक यात्री ने बताया, “हम लगातार एयरपोर्ट अधिकारियों से मदद की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमें सिर्फ बहाने और झूठी उम्मीदें दी जा रही हैं। हमारी हालत बहुत खराब हो चुकी है।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यात्री अधिकारियों से अपनी स्थिति के बारे में सवाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यात्री ने कहा, “क्या हमारी जिंदगी इतनी सस्ती हो गई है कि हमें 14 घंटे तक भूखा-प्यासा रख दिया जाए?”
एयरलाइन और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
कुवैत एयरपोर्ट और गल्फ एयर पर यात्रियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें भारतीय, पाकिस्तानी और अन्य दक्षिण एशियाई देशों के नागरिकों के साथ भेदभाव और उत्पीड़न का आरोप भी शामिल है। यात्रियों ने सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि एयरलाइन और एयरपोर्ट अधिकारियों को उनकी स्थिति का तुरंत समाधान करना चाहिए और उन्हें उचित अधिकार दिए जाने चाहिए।
वहीं इस घटना को लेकर एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा,‘कुवैत में बिना किसी मदद के फंसने के दौरान ‘WHY BHARAT MATTERS’ पढ़ रहा हूं। सभी ब्रिटिश पासपोर्ट धारकों को ऑन-अराइवल वीज़ा के साथ उनके होटल की व्यवस्था कर दी गई, जबकि भारतीय पासपोर्ट धारकों को बिना किसी जानकारी, भोजन या किसी भी तरह की मदद के यहां रहना पड़ रहा है।‘
Reading WHY BHARAT MATTERS while getting stuck in Kuwait without any help
All British Passport holders got their hotels sorted with On-arrival visa while #IndianPassport holders have been left stranded without any info, food, or any kind of help. @DrSJaishankar@GulfAir#GF5 pic.twitter.com/5qUNEP8rMO— Shivansh (@shiv4nsh) December 1, 2024
और पढ़ें: जानें कौन हैं ट्रंप कैबिनेट में अहम पद पाने वाले अरबपति विवेक रामास्वामी? भारत से रहा गहरा नाता