5 Most expensive cities – लगभग हर किसी का सपना होता है घर खरीदना लेकिन कुछ लोग ही अपने इस सपने को पूरा कर पाते है. घर खरीदना एक अच्छा इन्वेस्टमेंट माना जाता है. अगर आप भी बड़े शहर में रहकर घर खरीदने या बनाने का सपना रखते है तो इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत सी ज़रूरी बातों पर ध्यान देना पड़ता है. एक पूरा प्रोसेस होता है घर खरीदने का. लेकिन आज हम आपको उन शहरों के बारे में बताएंगे, जहाँ पैसा होने के बावजूद करोड़पतियों को भी घर खरीदने में पसीने छूट जाते हैं.
हांगकांग (Hong Kong) – 5 Most expensive cities
इंपोसिबली अनअफोर्डेबल शहरों की सूची में पहले नंबर पर हांगकांग है. यहां मकान की कीमतें आसमान पर पहुंच चुकी हैं. आम आदमी तो क्या, यहां करोड़पति को भी मकान लेने में पसीने छूट रहे हैं. हांगकांग अपने छोटे अपार्टमेंट और आसमान छूते किराए के लिए जाना जाने वाला कॉम्पैक्ट एशियाई वित्तीय केंद्र है. लेकिन, खास बात यह है कि कोरोना आने के बाद हांगकांग में घरों के रेट कुछ कम हुए हैं.
वैंकूवर (Vancouver)
कनाडा के शहर वैंकूवर में भी घर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं रही है. यही वजह है कि इसका नाम घर खरीदने के लिहाज से ‘लगभग असंभव’ शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर है. यहां फ्लैट्स के रेट इतने ज्यादा हैं कि दिन-रात की मेहनात से कमाए हुए पैसे भी कम पड़ जायेंगे. वैंकूवर शहर में देखते ही देखते प्रॉपर्टी के रेट इतने बढ़ चुके हैं कि यह शहर “असंभव रूप से अफोर्डेबल” सूची में शामिल हो गया है.
मेलबर्न (Melbourne city)
आस्ट्रेलिया का मेलबर्न शहर में भी घर खरीदने के लिए बोरे भरकर पैसे चाहिए. यहां भी घर खरीदना आसान नहीं है. इस सूची में यह शहर तीसरे स्थान पर आता है.
सिडनी (Sydney) – 5 Most expensive cities
आस्ट्रेलिया के सिडनी में भी घर लेना लगभग असंभव हो चुका है. साल 2023 में सिडनी को रहने के लिहाज से दुनिया के टॉप-10 शहरों की सूची में चौथा स्थान मिला था. देखा जाये तो सिडनी में एक घर की कीमत करोड़ो रुपये से भी ज्यादा है. आम आदमी तो घर खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकता है. 5 Most expensive cities.
सैन जोस & लॉस एंजिल्स (San Jose & Los Angeles)
5 Most expensive cities – अमेरिका के सैन जोस में भी पिछले कुछ सालों में प्रॉपर्टी की कीमतें बेतहाशा बढी हैं. अब यहां घर खरीदना लगभग सपना ही बन चुका है. वही अमेरिकी शहर लॉस एंजिल्स भी घर खरीदने के लिहाज से ‘असंभव रूप से महंगे’ शहरों की सूची में पांचवे पायदान पर काबिज है. लॉस एंजिल्स अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.
Also Read: जॉब हो तो ऐसी, एमिरेट्स एयरलाइन ने कर्मचारियों को बोनस में दे रही 5 महीने की सैलरी.