साल 1947…ये वो वक्त था जब भारत को अंग्रेजों के राज से आजादी तो मिली, लेकिन इसके साथ ही देश दो टुकड़ों (India Pakistan Partition) में बंट गया। जिसकी वजह से ना जाने कितने बेगुनाह लोग मारे गए और बड़ी संख्या में लोग एक दूसरे से अलग भी हो गए। देश के बंटवारे के समय ऐसे ही दो भाइ भी जुदा हो गए, जो अब 74 सालों के बाद एक दूसरे से मिले हैं।
इन बिछड़े भाइयों के मिलन का गवाह बना करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Katarpur Sahib Corridor)। भारत पाक के बीच बना इस कॉरिडोर में ही दोनों भाइयों का मिलाप हुआ। 74 सालों के बाद जब दोनों मिले तो वो तो फूट फूटकर रोए ही, साथ ही वहां मौजूद आसपास के बाकी लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।
1947 में भारत-पाकिस्तान अलग हुए तब मोहम्मद सिद्दीकी एक बच्चे थे। बंटवारे के दौरान उनका परिवार बिखर गया। सिद्दीकी के भाई हबीब उर्फ शेला भारत के पंजाब में पले बढ़े। तो वहीं मोहम्मद सिद्दीकी बंटवारे के बाद से ही पाकिस्तान के फैसलाबाद में रह रहे थे। अब 74 सालों के बाद उनका मिलन करतारपुर पर हुआ।
1947 के भारत-पाक बंटवारे में बिछड़े 2 भाई 74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले, एक दूसरे को देखते ही फूट-फूट कर रोए, दिल को झकझोर देने वाला VIDEO आया सामने।#KartarpurCorridor #PartitionBrothers #Partition #Brothers #VideoViral #India #Pakistan @KartarpurCorrid @PMOIndia pic.twitter.com/Zk9Qh1ehjb
— Nedrick News (@nedricknews) January 13, 2022
सोशल मीडिया पर सालों से बिछड़े इन भाइयों का मिलन होने का इमोशनल वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे हर कोई देखकर भावुक भावुक हो गया। बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर 2019 में शुरू हुआ था, कॉरिडोर के माध्यम से भारत के लोग बिना वीजा के पाकिस्तान स्थित करतारपुर जा सकते हैं।