सर्दी के इस मौसम में अक्सर ही लोग हीटर का काफी ज्यादा इस्तेमाल करने लगते है। लेकिन इसको यूज करते हुए सावधान रहना भी बेहद जरूरी होता है। ऐसा ना करने पर कई बार ये हीटर लोगों के लिए जानलेवा तक साबिता हो सकता है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से सामने आया। यहां हीटक के चलते एक बेहद ही बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई।
न्यूयॉर्क में भीषण आग हादसे की चपेट में आकर 19 लोगों की मौत हुई। वहीं बड़ी संख्या में लोग इस दौरान घायल भी बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा हादसा हीटर की वजह से हुआ।
एक हीटक में अचानक ही आग लग गई, जिसकी वजह से देखते ही देखते अपार्टमेंट में धुआं भर गया। इस दौरान दम घुटने की वजह से 19 लोगों की मौत हो गई। इसमें 9 बच्चे भी शामिल रहे। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए मेयर एरिक एडम्स ने CNN को बताया कि अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 63 लोग घायल हुए।
एक अधिकारी ने बताया कि ये भीषण आग एक इलेक्ट्रिक हीटर की वजह से लगी। आग इतनी भीषण थी कि उनमें से बस कुछ ही लोगों को बचाया जा सका है। आग लगने पर बहुमंजिला इमारत से लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे।
न्यूयॉर्क शहर के अग्निशमन विभाग के आयुक्त डेनियल निग्रो ने संवाददाताओं से कहा कि मार्शलों ने भौतिक सबूतों और वहां के लोगों के हवाले से मिली जानकारियों से निर्धारित किया है कि ये आग एक बेडरूम में पोर्टेबल इलेक्ट्रिक हीटर से शुरू हुई थी।