ऑनलाइन गेम PUBG को लेकर युवाओं में काफी क्रेज देखने को मिलता है। साथ ही साथ ये गेम कई बार लोगों को ऐसी लत लगा देता है कि वो कोई भी कदम उठा देते हैं। पाकिस्तान से अब PUBG की लत में एक 14 साल के लड़के ने ऐसा कांड किया, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी में लड़के ने कथित तौर पर ऑनलाइन गेम पबजी के प्रभाव में अपनी मां और दो नाबालिग बहनों के साथ पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। उसने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक लाहौर के कहना इलाके में 45 साल स्वास्थ्य कार्यकर्ता नाहिद मुबारक अपने बेटे तैमूर और दो नाबालिग बेटियों के साथ मृत पाई गई।
इसके बारे में पुलिस ने एक बयान में कहा कि महिला के बेटे ने उनकी हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक नाहिदा तलाकशुदा थीं। उनका बेटा अक्सर ही PUBG खेलता रहता था। जिसके चलते उसकी मां पढ़ाई पर ध्यान ना देने के लिए डांटती रहती थीं। घटना वाले दिन भी नाहिद ने अपने बेटे को डांटा था। जिसके बाद उसने अलमारी से अपनी मां की पिस्तौल निकाली और नींद में ही अपने परिवारवालों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि पबजी के आदी लड़के ने कबूल किया कि उसने खेल के प्रभाव में अपनी मां और भाई-बहनों की हत्या की है। ऑनलाइन गेम खेलने की वजह से उसे कुछ मनोवैज्ञानिक समस्याएं हो गई।