
एक अप्रैल को दुनियाभर में April Fool Day के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को बेवफूक यानी फूल बनाकर मजे लेते हैं। इसकी सबसे खास बात ये होती है कि कोई मूर्ख बनने के बाद बुरा भी नहीं मानता और साथ ही जो अप्रैल फूल के दिन मूर्ख बन जाता है, उसका जमकर मजाक भी उड़ाया जाता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई अपने अपने तरीके से अप्रैल फूल डे मनाता है।
आप भी अप्रैल फूल डे के बारे में सुनते आ रहे होंगे। आपने इस दिन किसी को मूर्ख बनाया होगा या फिर खुद मूर्ख बने होंगे। लेकिन आपने कभी ये सोचा है कि आखिर ये अप्रैल फूल डे मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई? आखिर क्यों इस दिन को मनाया जाता है। आइए बताते हैं कि इसके पीछे छिपा रोचक इतिहास...
अप्रैल फूल की शुरुआत आखिर कब हुई इसकी सही-सही जानकारी किसी के भी पास नहीं है। हालांकि अप्रैल फूल डे मनाने को लेकर कुछ काफी फेमस स्टोरीज है।
कहा जाता है कि इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1381 में हुई। तब इंग्लैंड के राजा Richard II और बोहेमिया की रानी Anne ने अचानक ही अपनी सगाई की अनाउंसमेंट करके सबको हैरान कर दिया। उन्होंने अपनी सगाई की तारीख बताई 32 मार्च। लोगों ने ये खबर सुनते ही जश्न मनाना शुरू कर दिया। हालांकि, बाद में उन्हें ये एहसास हुआ कि कैलेंडर में 32 मार्च तो होती ही नहीं। तब जाकर लोगों को समझ आया उन्हें बेवफूक बनाया गया है। कहते हैं कि इसके बाद से ही अप्रैल फूल डे मनाने की शुरुआत हुई।
कुछ जानकार मानते है कि इस दिन की शुरुआत फ्रांस से हुई। कहा जाता है कि चार्ल्स पोप ने 1582 में पुराने कैलेंडर बदल दिया और नया रोमन कैलेंडर लागू किया। लेकिन इस घोषणा के बाद भी कई लोग पुराने कैलेंडर के हिसाब से ही चलते रहे। यही नहीं लोग उसके हिसाब से नया साल भी मनाते थे। उन्हें ही अप्रैल फूल्स कहा गया और उसी वक्त से अप्रैल फूल डे भी मनाया जाने लगा।
बात भारत की करें तो बताया जाता है कि यहां अप्रैल फूल डे मनाने की शुरुआत 19वीं सदी में अंग्रेजों ने की थी। पहले इसका ज्यादा क्रेज नहीं होता था। हालांकि अब बदलते वक्त के साथ भारत में भी लोग इसे काफी मनाने लगे हैं।
एक अप्रैल को अधिकतर देशों में इस दिन को मनाया जाता है। कई देशों में इसे बेहद ही अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है। आइए जान लेते हैं कि फ्रांस, आयरलैंड जैसे देशों में अप्रैल फूड के कैसे मनाया जाता है...
फ्रांस की भाषा में इसे 'पॉइसन डी-एविल' कहते है। इस दिन पर बच्चे स्कूल में कागज की मछली बनाते हैं और मजाक- मस्ती में मछली को एक-दूसरे की पीठ पर चिपका देते हैं।
आयरलैंड में लोग अप्रैल फूल के दिन एक-दूसरे के साथ मजाक करते हैं, लेकिन ऐसा सिर्फ दोपहर तक ही होता है। इसके बाद अगर कोई किसी को मूर्ख बनाना जारी रखता है, तो उसे लोग पागल समझते हैं। अप्रैल फूल के दिन यहां की मीडिया फी अफवाह फैलाकर लोगों को बेवकूफ बनाती है।
बात स्कॉटलैंड की करें तो मूर्ख व्यक्ति को स्कॉटिश में अगोक कहा जाता है। इस दिन को पारंपरिक रूप से 'हंट द गॉक डे' के रूप में भी जाना जाता है। यहां पर लोग दो दिनों तक मूर्ख दिवस मनाते हैं। पहले दिन लोग अफवाह फैलाकर बेवफूक बनाते हैं। तो वहीं दूसरे दिन को टेडी-डे के रूप में जाना जाता है, जिसमें लोग एक-दूसरे के पीछे पूंछ लगाते हैं।
ग्रीस में भी अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। यहां के लोग ऐसा मानते हैं कि अगर आपने किसी को बेवकूफ बना दिया तो पूरे साल आपकी किस्मत अच्छी रहेगी।
ब्राजील में एक अप्रैल को ‘ओ दीया दास मेंटायर’ कहते हैं, जिसका मतलब होता है झूठ का दिन। बिना किसी को नुकसान पहुंचाए लोग इस दिन एक दूसरे से झूठ बोलते हैं। यहां ये दिन 1828 से मनाया जा रहा है। तब यहां एक पत्र से ब्राजील के सम्राट और संस्थापक डॉन पेड्रो की मृत्यु की झूठी घोषणा की गई थी।
अप्रैल फूल के दिन लोगों को फूल बनाने के कई तरीके हैं। इनमें से कुछ के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आपने अपने दोस्तों से लेकर चाहने वालों को मूर्ख बना सकते हैं...
- आप इस दिन अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा स्टेटस लगा सकते हैं, जिसको पढ़कर लोग शॉक हो जाएं। जैसे शादी तय हो जाना या फिर कुछ औ। इससे आपके जानने वाले आपको कॉल या फिर मैसेज करेंगे, तब आप उन्हें बता सकते हैं कि ये एक प्रैंक था और वो फूल बन गए हैं।
- गिफ्ट भला किसको पसंद नहीं होते। ऐसे में आप अप्रैल फूल के दिन अपने दोस्तों को खाली डिब्बा पैक करके दें, तो वो इसे झट से रख लेंगे। आप उनसे गिफ्ट खोलने के लिए कहें। जब वो उसे खाली देखेंगे, तो वो मूर्ख बन जाएगा।
-अपनों को बेवकूफ बनाने के ढेर सारे तरीके हैं। इसमें एक ये भी हो सकता है कि आप बिस्किट में क्रीम की जगह टूथपेस्ट लगाकर किसी को सर्व कर सकते हैं। इससे कोई भी आसानी से फूल बन सकता है।
- अगर आप ऑफिस में अपने किसी कलीग को मूर्ख बनाना चाहते हैं, तो उसकी चेयर के नीचे एक प्रेसिंग भोंपू रख सकते हैं। जैसे ही वो चेयर पर बैठेगा तो जोर से आवाज आएगी और वो डर जाएगा।
- अगर आप दोस्तों को अप्रैल फूल बनाना चाहते हैं तो उन्हें फोन करके किसी बहाने से एक जगह पर बुलाएं और जब वो वहां पहुंच जाएं तो उसे बताएं कि आपने उसे अप्रैल फूल विश कर दें। हालांकि इस दौरान ये भी ध्यान रखें कि आप जिस व्यक्ति के साथ ऐसा मजाक कर रहे हैं, वो बिजी ना हो। कहीं आपके मजाक से उसे गुस्सा आ जाए।
- जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है
April Fool April Fool!
- तारों को देखकर कुछ याद आया
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया!
- आप सुदंर-सुंदर बागों के सबसे खूबसूरत गुल हैं
हम तो बस आपके कमल जैसे कदमों की धूल हैं
ज्यादा इठलाओ मत क्योंकि आज अप्रैल फूल है…
Happy April’s Fool Day!
- इस कदर हम आपको चाहते हैं
कि दुनिया वाले देखकर जल जाते हैं
यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं!
- तुझे रब ने बनाया कितना सोना, जी करे देखता रहूं
तुझे अप्रैल फूल बनाऊं और खिल-खिलाकर हंसता रहूं
Happy April Fool Day
No comments found. Be a first comment here!