इस खूंखार लेडी सीरियल किलर को खून बहाकर मिलता है चरम सुख, एक हॉलीवुड हॉरर मूवी से हुई थी प्रभावित

इस खूंखार लेडी सीरियल किलर को खून बहाकर मिलता है चरम सुख, एक हॉलीवुड हॉरर मूवी से हुई थी प्रभावित

हर किसी की जिंदगी के लक्ष्य अलग होता है, मायने अलग होते हैं. अपने जीवन खुशियों को हासिल करने के लिए सभी की अपनी ही अलग-अलग वजह होती है. कोई अपने परिवार के साथ खुश रहता है तो किसी को अकेले रहने में खुशी मिलती है. कोई किसी की खुशी में अपनी खुशी ढ़ूंढ लेता है, तो कोई किसी को दुख पहुंचाकर खुशियां ढ़ूंढ़ने की कोशिश करता है. खुश होने का सबका अपना ही अलग अलग फॉर्मूला होता है लेकिन क्या आप ये सोच सकते हैं कि किसी को मौत के घाट उतारकर या फिर किसी का खून बहाकर कोई चरम सुख यानि सेक्शुअल प्लेजर को अनुभव कर सकता है.

जी हां, ये आपको जानकर जरूर थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खूंखार लेडी सीरियल किलर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खौफ का दूसरा नाम कहा जाए तो गलत नहीं होगा. मॉस्को की रहने वाली 27 वर्षीय महिला जो लोगों को केवल मारती ही नहीं थी बल्कि उनका खून बहाकर सेक्शुअल प्लेजर की अनुभूति भी करती थी, तो आइए आपको इस लेडी सीरियल किलर के बारे में बताते हैं…

ये किस्सा है एलेना लोबाचेवा का जो साल 1998 में आई हॉलीवुड हॉरर मूवी ‘Bride of Chucky’ से इस कदर प्रभावित थी कि उसमें दिखाए गए हत्या वाले भाग को उसने अपने जीवन में ही उतार लिया. इतना ही नहीं, एलेना लोबाचेवा मूवी में दिखाए गई खौफनाक गुड़िया जो कई हत्याएं करती है, उसी गुड़िया का टैटू तक अपने हाथ पर गुदवाया था. यहां तक कि महिला इतनी सनकी थी कि रूस के सबसे खुंखार सीरियल किलर एलेक्जेंडर पिचुस्किन को अपना गुरु मानती थी, और तो और उसकी देवता की तरह पूजा भी करती थी.

बता दें कि एलेक्जेंडर पिचुस्किन ने 49 से अधिक लोगों की हत्या की थी, जिसे एलेना लोबाचेवा अपना गुरु मान बैठी थी. एलेना जल्द ही लोगों को खौफनाक मौत देने लगी और बन बैठी गुनाहों की दुनिया की एक ऐसी खिलाड़ी जिसने एक के बाद एक हत्याओं को अंजाम देने शुरू कर दिया और अपने खतरनाक मंसूबे को अंजाम देने के लिए उसने हत्यारों के एक गैंग को जॉइन कर लिया, जिसका लीडर 23 साल का पावेल वाइटोव था. मॉस्कों को शराबियों और बुरे लोगों से मुक्ति दिलाने के नाम पर इस गैंग ने जुलाई 2014 से फरवरी 2015 के बीच में लगातार 14 हत्याओं को अंजाम दिया था.

एक बार तो इस गैंग ने एक कारपेंटर को मौत के घाट उतारने के लिए उसकी जिस निर्ममता से उस पर वार किया वो दिल दहला देने वाला था. इस गैंग के पांच सदस्यों ने कार्पेंटर को 171 बार चाकू घोंपा था. हद तो तब पार हुई जब लोबाचेवा और विटोव ने एक व्यक्ति की हत्या के लिए एक हथौड़े का उपयोग किया. उसके सिर पर दोनों ने हथौड़े से मारकर हत्या कर दी. हथौड़े से उस शख्स के सिर पर इतना जबरदस्त वार किया कि उसकी खोपड़ी के टुकड़े उसके शव से लगभग 16 फिट दूर जा गिरे.

एलेना लोबाचेवा ज्यादातर उन लोगों का अपना शिकार बनाती थी जो लोग बेघर होते थे और फिर उन्हें डरावने मास्क पहनकर डराते हुए मौत के घाट उतार देती थी. इसके अलावा वो हत्या के बाद जोर जोर से शैतानी हंसी भी हंसती थी.

चाहे कोई भी मुजरिम क्यों न हो उसे एक न एक दिन तो पुलिस के चंगुल में आना ही होता है. ज्यादातर मुजरिमओं की आखिरी नियति यही होती है. ऐसा ही कुछ एलेना लोबाचेवा के साथ भी हुआ और वो भी एक दिन पुलिस के हाथ लग ही गई. जिसके बाद उसने अपने गुनाहों को कबूल कर लिया और बताया कि लोगों की सिलसिलेवार तरीके से एक के बाद एक लोगों की हत्या कर उसे चरम सुख की प्राप्ति होती है. वहीं, जब कोर्ट में उसके मामले की सुनवाई की जा रही थी तब ज्यूरी ने कहा था कि इस महिला को किसी के मरने से बहुत सुख मिलता है. इसने कोर्ट में माना कि गैंग के द्वारा किए गए बहुत से हत्याओं में से 6 में वो शामिल रही.

अगर गैंग के लीडर विटोव की बात की जाए तो उसने कोर्ट के सामने कहा था कि लोबाचेवा जब लोगों को मरती थी तो उसे ऐसे करते देख मुझे बहुत ज्यादा खुशी मिलती थी और वो किसी को भी मारने से पहले उन्हें यातनाएं देने और उनके शव को क्षत-विक्षत करने की बात करती और जब भी हम किसी की हत्या करते तो वो जोर-जोर से हंसा करती थी.

गौरतलब ये हैं कि जब पुलिस ने इस गैंग के घर की तलाशी ली तो उन्होंने पांच धारदार चाकू बरामद किए. साथ ही पुलिस के हाथ कंप्यूटर से लोगों को सिलसिलेवार मारने का ब्यौरा लगा. हैरतअंगेज बात तो ये है कि कंप्यूटर में से बरामद किए गए ब्यौरा में कुछ वीडियो और तस्वीरें ऐसी थी जिसमें लोगों को मारने से पहले टॉर्चर किया जा रहा था.

आखिरकार साल 2017 में इस गैंग के पांचों सदस्यों को कोर्ट ने सजा सुनाई ही दी. जब कोर्ट ने गैंग के लीडर पावेल विटोव को उम्रकैद की सजा सुनाई तो वो उस दौरान भी हंस रहा था. वहीं, कोर्ट ने लेडी सीरियल किलर एलेना लोबाचेवा को 13 साल की कैद की सजा सुनाई. बता दें कि जब कोर्ट एलेना लोबाचेवा को सजा सुनाई तो उसकी मां ने कहा था कि उन्हें इस बात का थोड़ा सा भी अंदाजा न था कि उनकी बेटी इस कदर खून की प्यासी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here