लॉकडाउन, क्वॉरंटाइन, पीपीई…कोरोना काल में खूब बोले जा रहे हैं कुछ शब्द, जान लें मतलब

By Reeta Tiwari | Posted on 3rd Apr 2020 | रोचक किस्से
Corona news, corona word

दुनिया भर में अगर यूं कह लें कि कोरोना काल चल रहा है, तो ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा. हर रोज़ इस वायरस से जुड़ी तमाम खबरें आपके सामने आती हैं. जिसके चलते इससे जुड़े कुछ ऐसे नए शब्द आम बोलचाल के समय इस्तेमाल होने लगे हैं. जिनका शायद इससे पहले अर्थ भी नहीं पता होगा. ऐसा भी हो सकता है कि इससे पहले शायद ये शब्द आपने कभी सुने ही न हों. अगर अभी भी इन शब्दों को लेकर आके दिमाग में कंफ्यूज़न है तो परेशान न हों, इन सभी शब्दों का मतलब साफ़ सरल भाषा में हम आपको समझायेंगे. जिसके बाद इन शब्दों का मतलब आप अपने दिमाग से भुलाए नहीं भूल पायेंगे.

लॉकडाउन

lockdown

दुनिया भर में कई देशों ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन का रास्ता अपनाया है. भारत भी उन में से एक हैं. 24 मार्च की रात 8 बजे पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. लॉकडाउन भी कर्फ्यू जैसा ही होता है. इसमें आपको घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाती है. इसमें बस जरूरी सेवाओं और जरूरी काम के लिए आप घर से बाहर निकल सकते हैं. हालांकि इसमें कर्फ्यू जितनी सख्ती नहीं होती है.

आइसोलेशन/सोशल डिस्टैंसिंग

social-distancing

आईसोलेशन का मतलब है खुद को दूसरों से अलग रखना जबकि सोशल डिस्टेंसिंग का अर्थ है दूसरों से दूरी बनाकर रखना. ये उन बिमारियों से लड़ने में काफी कारगर होता है जो संक्रमण फैलाने वाली होती है. भीड़भाड़ में रहने से ये बीमारी फैलने का खतरा ज्यादा रहता है. आईसोलेशन का मतलब खुद को अकेले कहीं कैद कर लेना ताकि कोई आ जा न सके. सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब होता है कि आप लोगों से एक निश्चित दूरी बनाएं रखें.

जनता कर्फ्यू

ये शब्द पहली बार 19 मार्च 2020 में लोगों के बीच आया, और आते ही हर की जुबान पर चढ़ गया. पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था जिसका समय सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक था. हालांकि जनता कर्फ्यू और कर्फ्यू में फर्क होता है, कर्फ्यू प्रशासन द्वारा जबरन लगाया जाता है. इस दौरान इंसान को जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति होती है. अगर कर्फ्यू का उल्लंघन किया तो आप पर कार्रवाई भी हो सकती है. जबकि जनता कर्फ्यू स्वेच्छा से होता है. इसके बाहर निकलने पर आपको कोई सजा नहीं हो सकती.

क्वॉरंटाइन

quarantine

क्वॉरंटाइन का मतलब होता है किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पीड़ित को कुछ समय के लिए अलग रखा जाना ताकि ये बीमारी दूसरों में न फ़ैल पाए. बीमारी रोकने के लिए क्वॉरंटाइन सख्ती से किया जाता है. आइसोलेशन और क्वॉरंटाइन में यही फर्क है. आइसोलेशन अपनी मर्जी से भी हो सकता है और जबरन भी लेकिन क्वॉरंटाइन जबरन होता है.

पीपीई

PPE का अर्थ होता है Personal protective equipment या व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण. किसी इंसान के शरीर को जख्म या संक्रमण से बचाने के लिए तैयार किए गए कपड़े, हेलमेट, चश्मा या किसी अन्य कपड़ा या उपकरण को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट कहा जाता है. जैसे अभी कोरोना से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है. तो ये सभी उपकरण पीपीई के अंतर्गत आते हैं.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.