ऐसे पायलट गौरव तनेजा और ऋतू राठी बने YouTube के लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर
गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) आज भारत के यूट्यूब (YouTube) फैमिली के सबसे लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर हैं. गौरव पेशे से एक पायलट और फिटनेस ट्रेनर हैं. वहीं गौरव का सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद पायलट बनना और एक से ज्यादा यूट्यूब चैनल संभालने तक का सफर प्रेरणादायक है.
Also Read- 5 ऐसे भयानक Plane Crashes, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया.
गौरव का शुरूआती जीवन
गौरव तनेजा को आज फिटनेस इंडस्ट्री में ब्रांड के रूप में जाना जाता है। एक पायलट के रूप में अपना काम करने के अलावा, वह अपनी पत्नी रितु राठी (Ritu Rathi) के साथ 2 से अधिक यूट्यूब चैनल (you tube) मैनेज कर रहे हैं। उनके ग्रेजुएशन की बात करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि गौरव तनेजा ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करी और फिर वह पायलट के रूप में अपने सपनों को आगे बढ़ाने चले गए। पायलट बनने के साथ-साथ उन्होंने अपने जीवन में फिटनेस से जुड़ी कई गतिविधियां भी करी और आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वो एक जाना-पहचाना नाम है। उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “फ्लाइंग बीस्ट” के नाम से जाना जाता है और यही उनके यूट्यूब चैनल का नाम है . आज ये उन सभी यूथ के लिए एक इंस्पिरेशन हैं जो वास्तव में अपने करियर से संबंधित प्रेरणा की तलाश में हैं. वहीं गौरव की शादी हरयाणा के ऋतू राठी(Ritu Rathee) से हुई है और इनकी शादी की शुरुआत एक लवस्टोरी से ही शुरू हुई.
कैसा रहा ऋतू राठी का शुरुआती सफर
गौरव तनेजा की पत्नी रितु राठी हरियाणा (haryana) राज्य के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं और बचपन से ही उन्होंने अपने परिवार की परम्पाराओं से काफी दूरी बनाकर रखी. वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजों में रूचि रखती थी. और बचपन से ही तकनीकी चीजों का शौंक ही उन्हें उनके करियर और पैशन ने फॉलो करने में काफी मदद की। हरियाणा जैसे राज्य में बहुत कम ही होता है कि कोई लड़की अपने माँ बाप को मना कर विदेश Arizona in the US जाकर पढ़ाई करे लेकिन ऋतू उनमें से एक थी जो सामाजिक रीति रिवाज़ों को पीछे छोड़ते हुए अपने जुनून को अपने करियर में बदल दिया। वहां से उन्होंने पायलट कोर्स की पढ़ाई पूरी की और उस परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने भारत की एक प्रतिष्ठित एयरलाइन के साथ प्रशिक्षण लेना शुरू किया और जल्द ही उसी एयरलाइंस में पायलट के रूप में अपनी पहली नौकरी शुरू की। वह कई लड़कियों के लिए एक प्रेरणा हैं जो वास्तव में अपने जीवन से संघर्ष कर रही हैं और अपने जीवन में वास्तव में कुछ बहुत बड़ा करना चाहती हैं.
कैसे मिले गौरव और ऋतू राठी
गौरव तनेजा और रितु राठी अपने पायलट ट्रेंनिंग के दौरान एक दूसरे से मिले। वे दोनों एक ही एयरलाइन कंपनी में काम कर रहे थे हालाँकि, गौरव रितु राठी की तुलना में एक कंपनी में वरिष्ठ थे। इसी ट्रेनिंग के दौरान दोनों की मुलाकात एक-दूसरे से हुई थी। सच तो यह था कि गौरव को देखते ही रितु को उन पर क्रश हो गया था। इसके बाद रितु ने ही इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश की। लगभग कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने परिवार से इजाजत लेकर एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया। इस जोड़े ने 2015 में शादी की और दो प्यारी बेटियों, कैरवी (रसभरी) और चैत्रवी (पीहू) के गर्वित माता-पिता हैं।
जब बर्थडे पर ऋतू ने गौरव को भिजवा दिया जेल
बात उस वक़्त की है जब गौरव की पत्नी ऋतू राठी ने गौरव को सरप्राइज पार्टी देने के लिए नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन (metro train) पर मेट्रो का कोच बुक किया और दोपहर 1:30 बजे पार्टी शुरू होनी थी। गौरव की पत्नी रितु राठी तनेजा ने यूट्यूबर और सब्सक्राइबर्स और प्रशंसकों को उनका जन्मदिन मनाने के लिए आमंत्रित किया और उनके साथ एक मुलाकात और बधाई सत्र भी आयोजित किया। YouTubers और मशहूर हस्तियां आमतौर पर ऐसे मुलाकात और अभिवादन सत्र आयोजित करती हैं जहां वे अपने प्रशंसकों से मिलते हैं और मस्ती करते हैं लेकिन इस दौरान उन्हें जेल जाना पड़ा
मेट्रो स्टेशन पर किया था धारा 144 का उल्लंघन
2022 में नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने लोगों को जन्मदिन मनाने और मेट्रो में कोच बुक करके प्री-वेडिंग शूट और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी थी। हालाँकि, COVID प्रतिबंधों के कारण, अधिकारियों को इस पर रोक लगानी पड़ी। मेट्रो में कोच बुक करने के बाद सबसे पहले रितु ने यूट्यूबर के सब्सक्राइबर्स को बताया कि NMRC के दिशा-निर्देशों के कारण उन्हें मेट्रो कोच में लोगों की संख्या सीमित करनी होगी। हालाँकि, उसने फिर से एक इंस्टाग्राम कहानी पोस्ट की और फ्लाइंग बीस्ट के ग्राहकों को सूचित किया कि उसे व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए उत्सव रद्द करना पड़ा। मेट्रो स्टेशन पर फ्लाइंग बीस्ट के प्रशंसक भारी संख्या में पहुंचे और मेट्रो अधिकारियों के लिए ट्रैफिक जाम और भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। आखिरकार, YouTuber को धारा 144 (section 144) के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद गौरव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था जिसमे मजाकिया लहजे में गौरव की, ” थप्पड़ से डर नहीं लगता भाई साहब, बीवी की सरप्राइज पार्टी से डर लगता है”.
Also Read- जानिए क्या होता है Black Box और क्यों हर विमान हादसे के बाद होती है इसकी जांच.