वजन घटाने में कैसे मदद करती हैं किशमिश? इस तरह से करें इस्तेमाल, तो जरूर होगा फायदा!

By Ruchi Mehra | Posted on 30th Dec 2021 | हेल्थ
raisins, weight loss

बढ़ा हुआ वजन... क्या आपको परेशान कर रहा है? क्या बॉडी के अलग अलग हिस्से में फैट जमा होने लगता है? और इसके लिए आप डाइटिंग का सहारा ले रहे हैं? तो आज हम आपको ऐसे कुछ घरेलू तरीके के बारे में बताएंगे, जो कि मोटापे से जुड़ी परेशानी को दूर करने में मदद कर सकता है। इसके लिए किशमिश काफी कारगर साबित हो सकती है। वो कैसे? आज हम इसी के बारे में जानेंगे...

किशमिश कैसे करेगी वजन कम?

ड्राईफ्रूट्स सेहत के लिए अच्छे होते हैं। इनमें से किशमिश वजन को घटाने में काफी कारगर होती है और इसके लिए इसका सेवन ठीक से करने की जरूरत है। दरअसल किशमिश में नेचुरल शुगर मौजूद होता है, जो कि सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाता। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो वजन घटाने में सूखी किशमिश की अपेक्षा भीगी किशमिश ज्यादा प्रभावी होती है। प्रचुर मात्रा में इसमें आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और फाइबर पाया जाता है, जो कि वजन को घटाने में हेल्प करते हैं।

ऐसे करें इसका सेवन

वजन घटाने के लिए किशमिश का पानी भी पी सकते हैं। दरअसल, वजन को अगर काबू में करने की चाहत है, तो भीगी हुई किशमिश तो कारगर होगा ही इसके अलावा किशमिश का पानी भी बॉडी में जमा चर्बी को घटाने में हेल्प करता है। चलिए जानते है कैसे इसे तैयार करें...

- एक बर्तन में पानी डालें और गैस पर चढ़ा दें।

- पानी में किशमिश डालें और करीब 15 से 20 मिनट तक इसको उबालें।

- गैस बंद करें और रात भर पानी को ऐसे ही छोड़ दें।

- इस पानी को सुबह सवेरे पी लें।

- किशमिश को उसी वक्त खाया भी जा सकता है फिर बाद में भी खा सकते हैं

- रोजाना ऐसा करने से असर कुछ दिनों में ही दिखने लगेगा। 

Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.