Holi 2021: रंग खेलने से पहले करें ये 5 जरुरी काम, वरना होगी बहुत परेशानी!

Holi 2021: रंग खेलने से पहले करें ये 5 जरुरी काम, वरना होगी बहुत परेशानी!
भारत के सबेस बड़े त्योहारों में से एक होली आने वाला है। जिसे लेकर सभी के घर में अभी से तैयारियां आरंभ हो गई होंगी। इस दिन रंग और गुलाल लगाकर लोग एक दूसरे का अभिवादन करते हैं और त्योहार मनाते हैं। 

खुशी और स्नेह का प्रतिक यह त्योहार हिंदू धर्म में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। रंग और गुलाल खेलने का अपना अलग धार्मिक महत्व है। लेकिन क्या आपको पता है कि यह रंग और गुलाल हमारे स्किन के और बालों के लिए काफी नुकसान दायक हो सकते हैं। 

इसमें मौजूद केमिकल्स हमारी होली की बाट लगा सकते हैं। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप अपनी होली अपने तरीके से और आसानी से इंजॉय कर सकते हैं।

किस तरह के कपड़े पहने?

होली के दिन आप उस तरह के कपड़े पहनिए जिससे आपका शरीर पूरी तरह से ढ़क जाए। क्योंकि शरीर का जितना हिस्सा खाली रहेगा, रंग उतना ही कम लगेगा और आप आसानी से उसे छुड़ा भी सकते हैं।

तेल का करें इस्तेमाल

कपड़े पहनने से बाद शरीर का जो भी खाली हिस्सा दिख रहा हो उस पर तेज या कोल्ड क्रीम लगा ले। जिससे ऑयली स्किन पर रंग नहीं जम पाएगा और आप नहाने के समय आसानी से रंग छुड़ा पाएंगे।

ड्राइ लिप्स

होली के दिन रंग खेलते वक्त हमें किसी भी चीज की सुध-बुध नहीं रहती। जिसका काफी बुरा प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है। हम होली के दिन अक्सर अपने कान और होठों पर ध्यान नहीं देते। अगर कान और होठ पर वैसलीन लगा ले तो दोनों सुरक्षित रहेंगे।

बालों को बचाए

होली के दिन रंग और गुलाल से बाल भी भर जाते हैं। ऐसे में होली खेलने से पहले अपनी बालों में अच्छी तरह से तेल लगाए, ताकि बालों की जड़ो को खतरनाक केमिकल वाले गुलाल और रंगों से बचाया जा सके। उसके बाद मजे में होली खेले।

करें ऑरगेनिक कलर्स का इस्तेमाल

होली पर कोशिश करे कि आप ऑर्गेनिक कलर्स का ही इस्तेमाल करें। यह कलर्स आपकी स्किन, आंख और बालों को कैमिकल वाले रंगो की तरह नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here