जनिए कैसे 51 की उम्र में इतने जवान हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क
दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 51 साल के हैं और इस उम्र में वो यंग और फिट नजर आते हैं. वहीं इस बीच एलन मस्क (Elon Musk) के अपने जवान होने राज बताया है और ये राज उन्कीहोंने खुद ही बताया है.
एलन मस्क ने शेयर किया अपना फिटनेस सीक्रेट
एलन मस्क ने एक ट्विटर यूजर के सवालों का जबाव देते हुए अपने फिटनेस सीक्रेट को रिवील किया और इस जवाब में उन्होंने खुद अपने फिटनेस सीक्रेट की जानकारी दी है. ट्विटर पर एक शख्स ने उनसे पूछा कि वो बहुत अच्छे दिखते हैं, क्या वो वेट लिफ्टिंग और हेल्दी डाइट ले रहे हैं। जिस पर एलन मस्क ने जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि वो हेल्दी और फिट रहने के लिए फास्टिंग और वीगोवी दवा (Wegovy) ले रहे हैं।
क्या है वीगोवी दवा
वीगोवी दवा डाबिटीज पेशेंट इस्तेमाल करते हैं. वहीं अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने पिछले साल इस ड्रग को वजन कम करने वाली दवा के रूप में मंजूरी दी थी। ये वेट लॉस दवा के रूप में तेजी से मशहूर हो रही है। सप्ताह में एक बार इसे इंजेक्शन के रूप में लिया जाता है।
कैसे काम करते हैं ये दवा
वीगोवी दवा शरीर के भूख हार्मोन को संतुलित करता है और डाइजेशन को धीमा कर देता है। जिसकी वजह से भूख कम लगती है। वहीं इस दावा को खाने के बाद 68 सप्ताह में शरीर के वजन में 15% से 20% वजन कम कर देती हैं. वहीं इस दवा को डॉक्टर की सलाह लिया जाना चाहिए.
दवा की कीमत
रिपोर्ट के अनुसार, इस वीगोवी दवा की महीने भर की खुराक की कीमत 1,200 डॉलर (लगभग 98 हजार भारतीय रुपये) 1,500 डॉलर (लगभग एक लाख 23 हजार भारतीय रुपये) है.