Diet plan for weight gain in Hindi – कई लोग हैं जो मोटापे से परेशान होते हैं और इस वजह से वो वजह करने के लिए कई सारी डाइट का सहारा लेते हैं. झना कई दिन-प्रतिदिन बढ़ते हुए मोटापे से परेशान हैं तो वहीं कुछ लोग हैं जो वजन नहीं बढ़ने की वजह से परेशान हैं ये लोग वजन न बढ़ने की वजह से इतने परेशान रहते हैं कि कई बार इन लोग मजाक बनाया जाता है. वहीं आज इस पोस्ट के जरिये हम आपको वजन कैसे बढ़ाने के लिए फॉलो की जाने वाली डाइट के बारे बताने जा रहे हैं.
Also Read- पानी पीकर भी घटा सकते हैं वजन, अपनाएँ ये टिप्स.
वजन बढ़ाने के लिए इन चीजों को करें शामिल
वजन बढ़ाने के लिए फॉलो की जाने वाली डाइट में एनर्जी वाली चीजें शामिल करना जरुरी है साथ ही एक्सरसाइज की जरूरत पड़ती है और पानी पीना भी वजन बढ़ाने की डाइट में शामिल है. वजन बढ़ाने के लिए सुबह हैवी नाश्ता करें और शाम को भी कुछ न कुछ जरुर खाएं. इसी के साथ 3 हैवी मील लें. वहीं अगर आप इन सभी चीजों को आप अपनी डाइट में फॉलो करते हैं तो आपका वजन बढ़ जायेगा.
सुबह के नाश्ते में खाएं ये चीजें
वजन बढ़ने के लिए आप सुबह के नाश्ते में स्प्रॉउट, गाजर का जूस आदि को शामिल करें. इसी के साथ आप सुबह के नाश्ते में चीज बटर, साबुत अनाज, टोस्ट, दूध, केला का शेक आदि को शामिल कर सकते हैं. वहीं डाइट में लाल चुकंदर, खुबानी, अनाज, स्क्वैश, किशमिश, केला, खजूर, बीन्स, मक्का, आलू आदि को भी शामिल करें.
भोजन में खाएं ये चीज
स्प्रॉउट में मूंग, चना और कुछ साबुत अनाज ले सकते हैं. स्प्रॉउट प्रोटीन से भरा होता है. इससे शरीर को तुरंत एनर्जी मिलेगी. वहीं भोजन में दाल और बींस हरी पत्तेदार सब्जियों को रोजाना शामिल करें. साथ ही खाने में रोज थोडा कच्चा पनीर भी खाएं.
वजन बढ़ाने के लिए करें एक्सरसाइज
इसी के साथ वजन बढ़ाने (Diet plan for weight gain) की डाइट में पानी जरूर पिएं. लेकिन खाने से पहले पानी न पिएं क्योंकि अगर आप खान कहने से पहले पानी पीते हैं तो आपका पेट भरा होगा उअर इस वजह से सही से खाना नहीं खा पाएंगे. वहीं हैवी डाइट के साथ एक्सरसाइज भी जरुरी है इसलिए वजन बढ़ाने वाली डाइट के साथ आपको एक्सरसाइज भी करनी चाहिए. वहीं ऐसे में यदि आप कुछ हेल्दी डाइट टिप्स को फॉलो करें तो 10 से 15 दिनों में फर्क महसूस कर सकते हैं कि आपका वजन बढ़ा है.