श्री प्रेमानंद महाराज जी जो वृंदावन में रहते हैं और देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं. श्री प्रेमानंद महाराज जी से मिलने के कई लोग आते हैं वो सिर्फ बड़ी हस्तियों से नही बल्कि आम लोगों से मिलते हैं. महाराज से मिलने आए लोग अपनी परेशानी महाराज जी को बताते हैं और महाराज जी उन लोगों को उनकी परेशानी का हल बताते हैं. वहीं हाल ही में महाराज जी से मिलने के लिए WWE का एक रेसलर आया था और इस महाराज जी से पूछा एक सवाल किया है.
Also Read- प्रेमानंद जी के सत्संग: नाप जप से आपके अंदर भी आ जाएंगे ये पावर्स.
महाराज ने रेसलर को बताया उपाय
श्री प्रेमानंद महाराज जी से मिलने जो WWE का रेसलर आया था उसका नाम रिंकू राजपूत है लेकिन WWE में उन्हें लोग वीर महान के नाम से जानते हैं. वहीं रिंकू राजपूत उर्फ़ वीर महान ने महाराज से पूछा कि मैं कई समय से आपका सत्संग सुन रहा हूं. मैं WWE में रेसलर हूँ मेरे माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं है और इस वजह से मैं उनकी भक्ति नहीं कर पाया. इसी के साथ इस WWE रेसलर रिंकू राजपूत ने बताया कि आप मेरे सपने में आए थे और आपने नाम दिया था वहीं अभी मेरे मन में ये सवाल है कि अमेरिका में रेसलिंग करूं या भारत आ जाऊं?
वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए श्री प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि आप कही भी रहे हैं हमारी दृष्टि में सब कुछ ठाकुर जी का है सब कुछ उन्ही का है. आप कही भी रहो प्रभु के होकर रहो. इसी के साथ महाराज ने कहा कि शरीर बल टिकाऊ चीज नहीं है आज हैं कल नहीं है. महाबल भगवान का आश्रय है और खान-पान से ज्यादा जरुरी चीज सयाम है इसलिए कोशिश करो ब्रहमचर्य का पालन करने की और भगवान का नाम जप कही भी रहो भगवान का स्मरण करो.
WWE में भारतीय वेशभूषा में नजर आता है ये रेसलर
भारतीय रेसलर वीर महान उर्फ रिंकू सिंह राजपूत WWE की रिंग में पूरी तरह से भारतीय वेशभूषा में नजर आते हैं। माथे पर त्रिपुंड और भुजाओं में रुद्राक्ष पहने रिंकू सिंह जब गरजते हैं तो सामने वाला पहलवान सिहर उठता है।
राधा रानी को अपना ईश्वर मानते हैं महाराज जी
आपको बता दें, महाराज जी राधा रानी को अपना ईश्वर साथ ही खुद को भक्त मानते हैं. महाराज जी की जुबान पर श्री जी का नाम होता है और श्री जी के नाम से ही वो भजन करते हैं. जहाँ प्रेमानंद महाराज जी जहाँ सुबह 2 बजे उठकर वृंदावन की परिक्रमा बांके बिहारी जी, राधा वल्लब के दर्शन और परिक्रमा करते हैं तो साथ ही राधा रानी के नाम का सत्संग भी करते हैं.
Also Read- प्रेमानंद जी के प्रवचन: महाराज जी से पहली बार कब और कहां मिलें श्रीकृष्ण.