Home आस्था कब है छठ पूजा, जानें क्या हैं इसकी विशेषताएँ

कब है छठ पूजा, जानें क्या हैं इसकी विशेषताएँ

0
कब है छठ पूजा, जानें क्या हैं इसकी विशेषताएँ
Source: Google

Chhath Puja 2024 – दिवाली के 6 दिन बाद बड़े उत्साह के साथ छठ महापर्व को मनाया जाता है. इस दौरान कई बड़े घटो में रौनक देखने को मिलती हैं. छठी मैया को समर्पित ये महापर्व तीन दिवसीय का होता है. धर्मिक मान्यता है कि इस व्रत को सच्चे मन से करने से घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता है. तो चलिए आपको इस लेख में बताते हैं इस साल Chhath Puja 2024 कब मनाये जायेगी.

कब है छठ पूजा क्या हैं

हिन्दू पंचांग के अनुसार, छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी 05 नवंबर (Chhath Puja 2024 Date and Time) से हो रही है. वहीं, इसका समापन अष्टमी तिथि यानी 08 नवंबर को होगा. इस दौरान छठी मैया और सूर्य देव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाएगी. छठ पूजा एक महत्वपूर्ण भारतीय त्योहार है, जिसे मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है. यह पूजा सूर्य देवता और छठी मैया की आराधना के लिए होती है और यह विशेषकर कार्तिक महीने में, एकादशी के पहले मनाई जाती है. छठ पूजा एक ऐसा पर्व है, जब डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर उपासना की जाती है.

Chhath Puja Bihar, Chhath Puja
Source: Google

आगे पढ़े : नरेंद्र मोदी का अधूरा कार्यकाल, भगवंत मान को जेल और मुकेश अंबानी को हार्ट अटैक! प्रसिद्ध ज्योतिषी विवेक त्रिपाठी ने की ये तीन बड़ी भविष्यवाणियां.

छठ पूजा की विशेषताएँ

  1. समर्पण और श्रद्धा:  छठ पूजा के दौरान लोग अपनी इच्छाओं और समर्पण के साथ सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा करते हैं. यह पूजा विशेष रूप से संतान सुख की प्राप्ति के लिए की जाती है.
  2. साधना और व्रत:  इस त्योहार में भक्त कई दिनों तक उपवासी रहते हैं. चार दिनों की इस पूजा में पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरल और तीसरे दिन संध्या की पूजा होती है. चौथे दिन उषा की पूजा की जाती है.
  3. सूर्य को अर्घ्य:  पूजा के दौरान भक्त नदी, तालाब या किसी जलाशय के किनारे इकट्ठा होते हैं और सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इस समय भक्त भव्य सजावट के साथ प्रसाद तैयार करते हैं, जिसमें ठेकुआ, चूड़ा और फल शामिल होते हैं.
  4. सामाजिक एकता:  छठ पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह सामाजिक एकता और परिवार के बंधनों को मजबूत करने का भी एक माध्यम है. लोग एक साथ मिलकर इस पूजा को मनाते हैं.

छठ पूजा भारतीय संस्कृति का एक अद्वितीय त्योहार है, जो प्रकृति, परिवार और आस्था के प्रति लोगों की श्रद्धा को दर्शाता है. यह पर्व लोगों को एकत्रित करने और उन्हें अपने सांस्कृतिक मूल्यों की याद दिलाने का कार्य करता है.

आगे पढ़े : छह साल बाद भी ‘स्त्री’ का जादू बरकरार, जानें कम बजट की फिल्म ने कैसे रचा इतिहास.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here