कई बार ऐसा होता है कि अच्छी आमदनी के बाद भी आपके पास पैसा नही टिकता है और पैसों की कमी की वजह से आप बहुत परेशान भी रहते है. वहीं पैसो की कमी के कारण आप गुस्सा भी करते हैं और बरकत भी नहीं होती है. इस पोस्ट के जरिए हम आपको बता दें कि यह एक वास्तु दोष है लेकिन इस वास्तु दोष को खत्म किया जा सकता है और इस वास्तु दोष खत्म करने के लिए हमें कुछ नियम और उपाय अपनाने होंगे.
Also Read- प्रेमानंद जी के प्रवचन: महाराज जी से पहली बार कब और कहां मिलें श्रीकृष्ण.
सुबह और शाम इन बातों का रखें ध्यान
पैसों की कमी न हो और बरकत हो इसके लिए हमें इस बात का ध्यान रहे कि सुबह के समय घर में कलेश न करें साथ ही शाम के टाइम लड़ाई-झगडा करकें न सोये जहाँ सुबह के समय लड़ाई-झगडा करने से पूरा दिन खराब जाता तो वहीं शाम के समय लड़ाई-झगडा करने से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है और इस वजह से घर में बरकत नहीं होती है. इसी एक साथ सुबह और शाम के समय लड़ाई झगड़ा करने से बचें.
गाय और पंछियों को करवाएं भोजन
वहीं घर में बरकत हो और पैसों की कमी न हो इसके लिए सुबह के समय गाय को घास और रोटी खिलाएं. ऐसा करेने से धन की कमी नहीं होगी. इसी के साथ सुबह के समय रोज पंछियों को दाना डालें और ऐसा करने से आपकी नौकरी में उन्नति मिलेगी साथ ही अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपका व्यवसाय भी आगे बढेगा. इसी के साथ शुक्रवार के दिन पैसा न दें और इस दिन लक्ष्मी जी की जरुरु पूजा करें.
चीटिंयों को दें आटा
वहीं अपने ऊपर किसी का कर्ज न रखें समय एक साथ पैसा लौटा दे अगर आप अपने ऊपर कर्ज रखते हैं तो धन की कमी होती है. वहीं कर्जा लेने की जरूरत ने पड़ें इसके लिए रोज चीटिंयों को आटा आदि खिलाएं सह आपके आस पास नहर या तालाब है तो वहां जाकर मछलियां को भी खाना खिला सकते हैं और ऐसा करने से बरकत होती है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
वहीं पैसो की किल्लत न हो और पैसों की कमी न हो इसलिए लिए आप पैसो की दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिशा में पैसे रखने चाहिए. इसी के साथ आप जिस पर्स में पैसें रख रहे हैं उन पर्स बिल आदि न रखें साथ ही ऐसे कागज न रखें जिनपर लेन देन लिखा होवहीं नोट गिनते समय ऊंगली पर थूक न लगाए ऐसा करने से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है और अगर आप ऐसा करते हैं तो कभी पैसा नहीं बचेगा. वहीं पैसा आने बजाये और खर्चा होगा. वहीं नोट गिनने के लिए पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Also Read- प्रेमानंद जी के प्रवचन: कैसे बिना कुछ किए आपके सारे पाप क्षमा हो जाएंगे?.