नवरात्री में इन चीजों का रखे ध्यान
नवरात्री (Navratri) का इंतजार तो सब को रहता है, घर के बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े तक। नवरात्रि में देवी मां पूरे नौ दिन तक अपने भक्तों के घर में वास करती हैं। इस साल शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से लेकर 05 अक्टूबर तक रहने वाले हैं। इन 9 दिनों से पहले यानि की नवरात्रि में मां दुर्गा के घर में पधारने से पहले घर की अच्छी तरह से साफ सफाई की जाती है। हिंदी धर्म में इन 9 दिनों का बहुत महत्व है और जैसा की आप जानते है भारत अनेक विभिन्नताओं वाला है तो यहाँ के लोगों के नवरात्री मनाने के तरीकों में भी थोड़ी बहुत विभिन्नता देखि जाती है, पर कुछ खास चीजें ऐसी भी है जो सबको ध्यान में रखना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन देवी मां धरती पर आती हैं, और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती है। इन दिनों में हर कोई चाहता है कि देवी मां उसके घर विराजे। ऐसे में नवरात्रि शुरु होने से पहले हमें अपने घर में कुछ चीजों का ध्यान रखना जरुरी हैं। जिसमे सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने घर की साफ़-सफाई के दौरान कुछ चीजों को हटा दे क्यूंकि इनका घर में रहना अशुभ माना जाता है।
Also read- इस करवा चौथ को बन रहा शुभ संयोग, जानिए इसके तिथि, मुहूर्त और विधि….
बंद घड़ी और ताले- घड़ी इंसानो के लिए समय की सूचक होती है और लगातार चलती रहती है। इसलिए वास्तु में घड़ी को प्रगति और निरंतर आगे बढ़ने से जोड़कर देखा जाता है। यदि आपके घर में टूटी हुई या बंद पड़ी हुई घड़ी हो तो उसे घर से बाहर निकाल दें। माना जाता है कि इससे नकारात्मकता बढ़ती है। यह ना सिर्फ हमारी तरक्की में बाधा उत्पन्न करती है, बल्कि हमारा बुरा समय भी लेकर आती है और आपको आर्थिक तंगी का कारण भी बनती है। इसी तरह से घर में खराब पड़े ताले को सही करवा लें या घर से बाहर कर दें। माना जाता है कि खराब ताले की तरह आपकी किस्मत का ख़राब हो सकती है।
टूटी हुई मूर्तियां- घर में साज-सज्जा के लिए रखी मूर्तियां, किसी प्रकार की चित्र या पूजा स्थान पर रखी भगवान की प्रतिमाएं यदि कहीं से भी खंडित हो तो उन्हें घर में नहीं रखना चाहिए। इन मूर्तियों को कहीं फेंके ना इन्हें किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर देना चाहिए। घर के मंदिर में रखी ऐसी मूर्तियां हमारे दुर्भाग्य का कारण बन सकती हैं।
लहसुन-प्याज एवं मांस-मदिरा – नवरात्रि में देवी मां पूरे नौ दिन तक अपने भक्तों के घर में विराजती हैं। ऐसे में घर के अंदर यार बहार भी ऐसी कोई चीज का सेवन ना करे जिससे आपका वातावरण अशुद्ध हो। घर में माँ के वास के लिए घर के वातावरण का शुद्ध होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए नवरात्रि की सफाई में घर से प्याज, लहसुन, अंडा, मासम, मछली या शराब जैसी चीजें बाहर निकाल देनी चाहिए तथा इनके सेवन से बचना चाहिए।
खराब पड़ा आचार या खाना- नव रात्रि में घर की रसोई की सफाई और भी जरुरी है और इसे सबसे ज्यादा शुद्ध होना चाहिए। इसलिए अगर आपके घर की रसोई में खराब आचार या खाने का कोई खराब सामान रखा है तो उसे भी सफाई के वक्त घर से बाहर कर दें। घर में खाने-पीने की चीजों के सड़ने तथा खराब पड़े रहने से मां दुर्गा नाराज हो जाती हैं और घर भी अशुद्ध रहता है।
फटे पुराने कपडे और जूते-चप्पल- नवरात्रि की सफाई में घर के फटे-पुराने कपड़े या बेकार पड़े जूते-चप्पलों को भी बाहर कर देना चाहिए या किसी गरीब को दान कर देना चाहिए। इससे आपका घर शुद्ध भी रहेगा और इससे किसी गरीब की भलाई भी की जा सकती है। कांच के चटके या टूटे बर्तनों को भी अशुभ मन जाता है, इसलिए इन्हें घर से निकाल दें। इन तरह की चीजों से घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती हैं।
Also read- मुस्लिमों को मिली उठक-बैठक के तोहफ़े के साथ चालान की भेंट…यहां पढ़े .