Diwali 2024 : इस साल 1 नवंबर, रविवार के दिन दिवाली का त्योहार देशभर में बड़ी ही धूमधाम, उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. हर साल कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. दिवाली खुशियों, उमंग और उल्लास का पर्व है. क्योंकि कार्तिक माह की अमावस्या के दिन भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. दिवाली के दिन लोग अपनों, रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जाकर मिठाईयां व उपहार देकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप दिवाली से पहले दिवाली की शुभकामनाएं मैसेज या किसी पत्र में लिख कर भेजना चाहते है तो हम आपके लिए कुछ संदेश लेकर आए है.
और पढ़ें : Temple at Home: घर के मंदिर में कौन कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए
दिवाली की शुभकामनाएं लिए कुछ खास संदेश
प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई.
शुभ दीपावली
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें.
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो.
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना.
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएगे.