Home आस्था Happy Diwali Wishes: दिवाली के दिन अपनों को भेजे ये खास संदेश

Happy Diwali Wishes: दिवाली के दिन अपनों को भेजे ये खास संदेश

0
Happy Diwali Wishes: दिवाली के दिन अपनों को भेजे ये खास संदेश
Source - Google

Diwali 2024 : इस साल 1 नवंबर, रविवार के दिन दिवाली का त्योहार देशभर  में बड़ी ही धूमधाम, उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा.  हर साल कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. दिवाली खुशियों, उमंग और उल्लास का पर्व है. क्योंकि कार्तिक माह की अमावस्या के दिन भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. दिवाली  के दिन लोग अपनों, रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जाकर मिठाईयां व उपहार देकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप दिवाली से पहले दिवाली की शुभकामनाएं मैसेज  या किसी पत्र में लिख कर भेजना चाहते है तो हम आपके लिए कुछ संदेश लेकर आए है.

और पढ़ें : Temple at Home: घर के मंदिर में कौन कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए

दिवाली की शुभकामनाएं लिए कुछ खास संदेश

प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई.
शुभ दीपावली

diwali
Source : Nedrick

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें.

diwali
Source : Nedrick

जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो.

diwali
Source : Nedrick

सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.

diwali
Source : Nedrick

दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.

diwali
Source : Nedrick

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.

diwali
Source : Nedrick

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना.

diwali
Source : Nedrick

खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

diwali
Source : Nedrick

हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

diwali
Source : Nedrick

दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएगे.

diwali
Source : Nedrick

और पढ़ें : विजयादशमी के मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों का भेजें ये शुभकामना संदेश 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here