राधा रानी के परम भक्त और हर समय उनका नाम लेने वाले श्री प्रेमानंद महाराज जी वृन्दावन में रहते हैं. जहाँ श्री प्रेमानंद महाराज जी मिलने के लिए कई लोग आते हैं और महाराज जी को अपनी परेशानी के बारे में बताते हैं. वहीं महाराज जी इनका मार्गदर्शन करते हैं साथ ही उन्हें सही दिशा में चलने का मार्ग बताते हैं. वहीं इस बीच एक महिला ने महाराज जी से एक सवाल पूछा है कि भोग भोगने के बाद बहुत दुख होता है भगवान से माफी मांगने में भी शर्म आती है वहीं महाराज जी ने इस सवाल का जवाब दिया है.
Also Read- प्रेमानंद जी के सत्संग: राधा रानी इतनी गोरी और कृष्ण इतने काले क्यों हैं?.
महाराज ने दिया सवाल का जवाब
दरअसल, महाराज जी से एक महिला ने सवाल किया है कि भोतिक सुखों भागों से भय लगने लगा है आपकी कृपा से अनुभव कर रहा हूँ कि जब भी मन भौतिक भागों में जाता है तब मन को बहुत पीड़ा होती है. इस बात से बहुत डरता हूँ और भगवान से माफी मांगने में भी शर्म आती है.
वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए महाराज ने पहले उस शख्स से पूछा पाणिग्रह संस्कार किया है और इस शख्स ने इस सवाल का जवाब दिया उसने पाणिग्रह संस्कार नही किया है. वहीँ महाराज ने कहा कि ये गलत हर बात होगी और इस वजह से सर्वनाश होगा . ये खिलवाड़ नही है और अजिसे मनोरजन में उतर गये उन्हें परेशानी होगी.
इसी के साथ महाराज ने कहा जो लोग धर्म का ज्ञान नही रख रहे हैं वो लोग अशांति, दुख, चिंता और पीड़ा सब भोग रहे हैं. हर कर्म एक बीज की तरह है जो बो दिया है और अब कुछ समय बाद उसी हिसाब से फल मिलेगा. वहीँ महाराज ने जो भी करना है सही मन से करो ऐसा करने से ही सब ठीक होगा.
महाराज ने बताया कृष्ण नहीं हैं काले
इससे पहले श्री प्रेमानंद महाराज जी के दरबार में एक बालिका ने महाराज जी से सवाल किया कि राधा रानी गोरी और कृष्ण काले क्यों हैं? वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए महाराज ने कहा कि कृष्ण काले नहीं है वो इतने सुन्दर है कि गोरी किशोरी जी भी उनके सामने छोकरी बनी हुई हैं और राधा इतनी गोरी है कि कृष्ण उनके छोकरी बनी हुई है. इसी एक साथ महाराज ने कहा कि दोनों एक-दूसरे के रंग में रंगें हुए हैं. वहीं महाराज जी ने ये भी कहा कि नाम जप करो और पता चला जायेगा कि श्याम कितने सुन्दर हैं.
सुबह 2 बजे उठकर वृंदावन की परिक्रमा करते हैं महाराज
आपको बता दें, श्री प्रेमानंद महाराज जी खुद को राधा रानी का भक्त और उन्हें अपना ईश्वर मानते हैं. जहाँ महाराज जी सुबह 2 बजे उठकर वृंदावन की परिक्रमा बांके बिहारी जी, राधा वल्लब के दर्शन और परिक्रमा करते हैं तो साथ ही राधा रानी के नाम का सत्संग भी करते है और इन सत्संग में कई सारे अच्छी बातें भी बताते हैं. वहीं महाराज जी आम लोगों से भी मिलते हैं और उनके दर्शन करने के लिए कई लोग आते हैं साथ ही महाराज जी इन्हें सही दिशा में चलने का मार्ग बताते हैं..
Also Read- प्रेमानंद जी के सत्संग: वासना के खेल से कैसे बचा जा सकता है?.