प्रेमानंद जी के सत्संग: कुंडलिनी जागरण पर क्या बोले महाराज जी

0
32
Pramanand Ji Maharaj Thoughts 10+
Source- Google

राधा रानी के परम भक्त और उनके नाम से सत्संग करने श्री प्रेमानंद महाराज जी मिलने के कई लोग आते हैं और महाराज जी को अपनी परेशानी के बारे में बताते हैं. वहीं महाराज जी इनका मार्गदर्शन करते हैं साथ ही उन्हें सही दिशा में चलने का मार्ग बताते हैं. इसी बीच महाराज जी ने कुंडलिनी जागरण पर कुछ कहा है और इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी बात की जानकरी देने जा रहे हैं.

Also Read- प्रेमानंद जी के सत्संग: राधा रानी इतनी गोरी और कृष्ण इतने काले क्यों हैं?. 

श्री प्रेमानंद महाराज जी ने बताया उपाय 

दरअसल , श्री प्रेमानंद महाराज जी के दरबार में उनसे मिलने के लिए एक महिला आई और इस महिला ने महराज को बताया कि एक गुरु जी के द्वारा उन्हें नाम में लगना हुआ मैंने पहले अपने कुल गुरु से दीक्षा ली फिर मेरा शरीर अस्वस्थ हो गया और मैं योग में गयी लेकिन योग जाने के बाद  कुंडलिनी जागरण हो गया. योग करने से उर्जा नहीं संभाल पा रही थी और इस वजह से योग भी छोड़ दिया अब शिव जी के नाम का जप चल रहा है अब आप सही मार्गदर्शन करें कि एक गुरुमंत्र में स्थापित करने के लिए मुझे करना पड़ेगा.

Premanand ji satsang
Source- Google

वहीँ महाराज ने कहा कि आप सही मार्ग पर चले तो आप भगवत प्राप्ति के लिए हो आप सबकुछ प्राप्त कर सकते हो ये शरीर सिर्फ थैले हैं महाराज ने कहा एक जगह लग जाओं और हम भगवन को जान जायेंगे. इसी के साथ महाराज ने कहा कि भगवत प्राप्ति से बड़ी सिद्धि कोई नहीं होती है. नाप जप करो सब कुछ प्राप्त हो जायेगा.

महाराज ने बताया कृष्ण नहीं हैं काले

Premanand ji satsang Why is Radha Rani so fair and Krishna so dark
Source-Google

इससे पहले श्री प्रेमानंद महाराज जी के दरबार में एक बालिका ने महाराज जी से सवाल किया कि राधा रानी गोरी और कृष्ण काले क्यों हैं? वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए महाराज ने कहा कि कृष्ण काले नहीं है वो इतने सुन्दर है कि गोरी किशोरी जी भी उनके सामने छोकरी बनी हुई हैं और राधा इतनी गोरी है कि कृष्ण उनके छोकरी बनी हुई है. इसी एक साथ महाराज ने कहा कि दोनों एक-दूसरे के रंग में रंगें हुए हैं. वहीं महाराज जी ने ये भी कहा कि नाम जप करो और पता चला जायेगा कि श्याम कितने सुन्दर हैं.

राधा रानी के भक्त है महाराज जी

आपको बता दें, श्री प्रेमानंद महाराज जी खुद को राधा रानी का भक्त और उन्हें अपना ईश्वर मानते हैं. जहाँ महाराज जी सुबह 2 बजे उठकर वृंदावन की परिक्रमा बांके बिहारी जी, राधा वल्लब के दर्शन और परिक्रमा करते हैं तो साथ ही राधा रानी के नाम का सत्संग भी करते है और इन सत्संग में कई सारे अच्छी बातें भी बताते हैं. वहीं महाराज जी आम लोगों से भी मिलते हैं और उनके दर्शन करने के लिए कई लोग आते हैं साथ ही महाराज जी इन्हें सही दिशा में चलने का मार्ग बताते हैं.

Also Read- प्रेमानंद जी के सत्संग: वासना के खेल से कैसे बचा जा सकता है?. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here