राधा रानी के परम भक्त और हर समय उनका नाम लेने वाले श्री प्रेमानंद महाराज जी वृन्दावन में रहते हैं. श्री प्रेमानंद महाराज जी जहाँ सुबह से शाम तक श्री राधा की पूजा करते हैं तो वहीं महाराज जी राधा नाम का सत्संग साथ ही भजन कीर्तन भी करते हैं. इसी के साथ महाराज जी लोगों से भी मिलते हैं. महाराज जी से मिलने के कई लोग आते हैं और महाराज जी को अपनी परेशानी के बारे में बताते हैं. वहीं महाराज जी इनका मार्गदर्शन करते हैं साथ ही उन्हें सही दिशा में चलने का मार्ग बताते हैं. वहीं इस बीच महाराज जी मिलने आये एक शख्स ने सवाल पूछा है कि न चाहते हुए भी मन बार बार प्रमादयुक्त (Careless) हो जाता है तब क्या करें. वहीं महाराज जी ने इस सवाल का जवाब दिया है.
Also Read- प्रेमानंद जी के सत्संग: राधा रानी इतनी गोरी और कृष्ण इतने काले क्यों हैं?.
महाराज ने बताया प्रमादयुक्त होने पर क्या करें
महाराज जी से जिस शख्स ने सवाल किया है उस शख्स का नाम वासुदेव प्रयपना आचार्य है और ये शख्स नेपाल से आया है. इस शख्स ने सवाल कि उनका मन बार बार प्रमादयुक्त (Careless) हो जाता है तब क्या करें. वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए महाराज जी ने कहा कि ये सब चाहत खेले है और चाहत होगी तो प्रमादयुक्त हावी होगा और अगर आप ये निश्चय कर लें कि प्रमादयुक्त के लिए कोई जगह नहीं है इसे हम अपने ऊपर हावी नही होने देंगे तो ये प्रमादयुक्त अपने आप खत्म हो जायेगा और खुद-ब-खुद मन लगेगा.
महाराज ने बताया कृष्ण नहीं हैं काले
इससे पहले श्री प्रेमानंद महाराज जी के दरबार में एक बालिका ने महाराज जी से सवाल किया कि राधा रानी गोरी और कृष्ण काले क्यों हैं? वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए महाराज ने कहा कि कृष्ण काले नहीं है वो इतने सुन्दर है कि गोरी किशोरी जी भी उनके सामने छोकरी बनी हुई हैं और राधा इतनी गोरी है कि कृष्ण उनके छोकरी बनी हुई है. इसी एक साथ महाराज ने कहा कि दोनों एक-दूसरे के रंग में रंगें हुए हैं. वहीं महाराज जी ने ये भी कहा कि नाम जप करो और पता चला जायेगा कि श्याम कितने सुन्दर हैं.
रानी के नाम से सत्संग करते हैं महाराज
आपको बता दें, श्री प्रेमानंद महाराज जी खुद को राधा रानी का भक्त और उन्हें अपना ईश्वर मानते हैं. जहाँ महाराज जी सुबह 2 बजे उठकर वृंदावन की परिक्रमा बांके बिहारी जी, राधा वल्लब के दर्शन और परिक्रमा करते हैं तो साथ ही राधा रानी के नाम का सत्संग भी करते है और इन सत्संग में कई सारे अच्छी बातें भी बताते हैं.
Also Read- प्रेमानंद जी के सत्संग: वासना के खेल से कैसे बचा जा सकता है?.