वृंदावन में रहने वाले श्री प्रेमानंद महाराज जी खुद को राधा रानी का परम भक्त मानते हैं और हर समय उनके जुबान का श्री जी का नाम होता हैं. श्री प्रेमानंद महाराज जी अपने सत्संग के जरिए देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं और सोशल मीडिया पर उनके करोड़ो भक्त हैं. वहीं महाराज जी के दर्शन करने अभी तक कई लोग आ चुके हैं. वहीं इस बीच महाराज जी के दर्शन करने 2 बच्चे आए हैं और महाराज जी ने इन बच्चों की इंग्लिश में तारीफ की है.
Also Read- प्रेमानंद जी के प्रवचन: कैसे बिना कुछ किए आपके सारे पाप क्षमा हो जाएंगे?.
अर्जेंटीना से वृंदावन आए थे बच्चे
दरअसल, श्री प्रेमानंद महाराज से मिलने जो 2 बच्चे आए हैं वो दोनों बच्चे अर्जेंटीना से आए हैं. वहीं इन दोनों बच्चों ने श्री प्रेमानंद महाराज जी के सामने राधा रानी के नाम का एक भजन गाया और इन दोनों बच्चों ने हिंदी न आते हुए राधा नाम को इतनी खूबसूरती पेश किया कि श्री प्रेमानंद महाराज जी इनकी तारीफ की और श्री प्रेमानंद महाराज जी ने ये तारीफ इंग्लिश में की.
महाराज जी ने इंग्लिश में की तारीफ
श्री प्रेमानंद महाराज ने अर्जेंटीना आए बच्चों ने जब राधा रानी का नाम गया तब उसके बाद श्री प्रेमानंद महाराज ने इन दोनों बच्चों को पहले श्री जी माला पहनाई और उसके बाद इन बच्चों से पूछा कि आप हिंदी समझते हो न. इस सवाल का जवाब देते हुए इन बच्चों ने कहा कि थोडा-थोडा आती है. वहीं इसके बाद श्री प्रेमानंद महाराज ने इन बच्चों की तारीफ करते हए कहा कि बहुत सुन्दर वैरी गुड (Very good).
रैपर और सिंगर ने भी की थी प्रेमानंद जी से मुलाकात
इससे पहले एक रैपर और सिंगर ने श्री प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन किये तब महाराज जी ने कहा कि रैप में शब्दों का जो चुनाव है वो बहुत कमाल का है. इसी के साथ श्री प्रेमानंद महाराज जी ने रैपर की तारीफ करते हुए कहा कि आप 3 मिनट में पूरी ज़िन्दगी की बात बता दी. इसी के साथ महाराज जी इस रैपर की खूब तारीफ की. वहीँ श्री प्रेमानंद महाराज जी ने ये भी कहा ये सब हर कोई ऐसा नहीं गा पाता लेकिन अपने जो गाया वो अद्भुत है.
राधा रानी के नाम से सत्संग करते श्री प्रेमानंद जी
श्री प्रेमानंद महाराज जी जो वृंदावन में रहते हैं और राधा रानी के नाम से सत्संग करते हैं. उन्हें किडनी की बीमारी है लेकिन इसक बाद भी वो जी सुबह 2 बजे उठकर वृंदावन की परिक्रमा करते हैं साथ ही बांके बिहारी जी, राधा वल्लब के दर्शन, परिक्रमा करते हैं. तो वहीं वो सत्संग भी करते हैं और महाराज जी अपने सत्संग के जरिए कई सारी खास बातें बताते हैं और इस समय दुनियाभर के उनके करोड़ो फैन हैं.