स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने ऐसे होते हैं जो हमें आंतरिक खुशी या संतुष्टि देते हैं। वहीं कई बार हमें ऐसे सपने भी आ जाते हैं जिन्हें लेकर हम पूरा दिन परेशान रहते हैं। लेकिन हमें बिना उसका मतलब जाने किसी भी सपने को लेकर बेवजह परेशान नहीं होना चाहिए। लेकिन ये भी सच है कि इन सपनों का मतलब खुद से जानना मुश्किल होता है, ऐसे में हमें स्वप्न शास्त्र की मदद लेनी चाहिए। आज स्वप्न शास्त्र के जरिए हम आपको बताएंगे कि अगर कोई मृत व्यक्ति आपको सपने में सलाह दे रहा है तो इसका क्या मतलब है और क्या ये सपना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है या फिर किसी बुरे संकेत के बारे में बताता है।
हमें सपने क्यों आते हैं?
लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि हमें सपने क्यों आते हैं। हमारा शरीर पांच महाभूतों से बना है: आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी। इन पांच महाभूतों को जीवन शक्ति कहा जाता है। आत्मा जीवन शक्ति के ऊपर निवास करती है। जब हम नींद की अवस्था में होते हैं तो हमारा शरीर सो जाता है लेकिन हमारी आत्मा जागृत अवस्था में रहती है और वह ब्रह्मांड में घूमती रहती है। हमारी जागृत आत्मा की प्रेरणा से हमारी बुद्धि तीन प्रकार की होती है। चेतन, अवचेतन और अतिचेतन, जो अतीत में हमारे द्वारा किए गए कार्य और वर्तमान में हम जो कार्य कर रहे हैं, उन्हें जोड़कर सपनों के माध्यम से संकेत देते हैं कि भविष्य कैसा होगा। यदि हम अच्छे कर्म करते हैं तो अच्छे सपने साकार होते हैं; यदि हम बुरे कर्म करते हैं तो बुरे सपने ही फलित होते हैं।
सपने में मृत परिजन को नजदीक देखना
यदि आपको सपने में अपने मृत परिवार के सदस्य अपने या अपने घर के बहुत नजदीक दिखाई देते हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि उन्होंने अभी भी अपने परिवार से मोह नहीं छोड़ा है और अभी भी आपके परिवार को अपने संरक्षण में रखना चाहते हैं। यदि आपको ऐसा लगता है, तो आपको परिवार के लिए प्रतिदिन दो रोटी गाय को खिलानी चाहिए। अमावस्या के दिन भोजन अवश्य कराएं। ऐसा करने से पितरों के आशीर्वाद से आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
जब परिजन चुप-चाप दिखें
कई बार आपने देखा होगा कि आपके मृत परिवार के सदस्य आपके सपने में दिखाई तो देते हैं, लेकिन वे कुछ नहीं कहते। ऐसे सपनों को हम समझ नहीं पाते। स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि ऐसे सपनों में हमारे परिवार के सदस्य हमें हमारे जीवन में चल रही गतिविधियों के बारे में आगाह करते हैं। यानी या तो हम वर्तमान में कुछ गलत करने जा रहे हैं या फिर कुछ गलत करने के बारे में सोच रहे हैं।
सपने में परिजन दें आशीर्वाद
यदि हमारे मृत रिश्तेदार सपने में आकर हमें आशीर्वाद देते हैं और कुछ नहीं कहते हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि आप जो काम कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, उसमें आपको 100% सफलता मिलने वाली है।
सपने में परिजन दिखें उदास
यदि सपने में मृत रिश्तेदार उदास दिखाई देते हैं या आपको लगता है कि वे हमारे द्वारा किए गए काम से खुश नहीं हैं, तो हमें ऐसा काम नहीं करना चाहिए या बहुत सावधानी और सोच-समझकर करना चाहिए।
मृत व्यक्ति सपने में दे सलाह
कई बार सपने में हम खुद को किसी मृत व्यक्ति से अच्छी बातें करते हुए और उन्हेंन हमे सलाह देते हुए चित्रित करते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक शुभ सपना माना जाता है। इसका मतलब है कि आपके बकाया कार्य पूरे होने वाले हैं और आपके खुशी के दिन शुरू होने वाले हैं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। नेड्रिक न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।