मंदिर में इन रंगों का ना करें प्रयोग, वरना खो जाएगी घर की खुशहाली

मंदिर में इन रंगों का ना करें प्रयोग, वरना खो जाएगी घर की खुशहाली

घर में बने मंदिर में इस रंग का नहीं करें प्रयोग 

घर में सुख-समृद्धि, खुशहाली बनी रही इसलिए हिन्दू लोग घर में मंदिर (Temple) बनाते हैं. मंदिर को उर्जा का स्थान माना गया है. जहाँ पर हिन्दू लोग सुबह-शाम धूप-दीप जलाते हैं और घर में सुख-समृद्धि, खुशहाली बने रहे इसकी प्रार्थना करते हैं लेकिन घर में बने मंदिर का कौन-सा रंग होना चाहिए इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि घर में बने मंदिर में कौन-सा रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए. 

मंदिर का रंग वास्तु के अनुसार तय होता है इसलिए वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के पूजा घर में कुछ विशेष रंगों का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए और वहीं कुछ ऐसे रंग भी हैं जिनके इस्तेमाल से हमेशा बचना चाहिए. 

Also Read- घर में लाएं ये 5 चीजें चुंबक की तरह खींचा आएगा पैसा.

काला रंग

पूजा घर में हमें काले रंग (Black colour) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए कहते हैं कि इस रंग से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जिसकी वजह से घर में झगडे-लड़ाई जैसी चीजें होने की संभावना होती है. 

डार्क हरा रंग 

जहाँ वास्तु के अनुसार, हरे रंग (Dark green) को जीवन और सद्भाव का रंग माना जाता है. और मंदिर हरा रंग का इस्तेमाल करने से समृद्धि और शांति आती है तो वहीं हरे रंग की जगह डार्क हरा रंग का मंदिर में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि मंदिर में डार्क हरे रंग का इस्तेमाल करने से समृद्धि और शांति खो जाती है. 

चमकीले और चटकीले रंग 

जहाँ वास्तु के अनुसार, मंदिर में सुनहरे रंग (golden color) का इस्तेमाल करने से आर्थिक तंगी खत्म होती है और स्थिरता आती है. तो वहीं पूजा घर में चमकीले और चटकीले रंगों का इस्तेमाल करने से आर्थिक तंगी शुरू हो जाती है. 

डार्क हरा और नीला रंग 

पूजा घर में हरे रंग का इस्तेमाल करने से जहाँ घर में समृद्धि और शांति आती है तो वहीं ऐसा माना जाता है डार्क हरा (Dark green), डार्क नीला (Dark blue) का पूजा घर में इस्तेमाल करने से समृद्धि और शांति नहीं रहती है. 

Also Read- ‘रुद्राक्ष’ पहनने मात्र से ही ख़त्म हो जाती हैं ये समस्याएं, धारण कर गलती से भी न जाएं ऐसी जगह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here