Home आस्था Diwali Laxmi Puja Samagri: दिवाली पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, जिससे पूरे साल बनी रहेगी धन-धान्य की बरकत

Diwali Laxmi Puja Samagri: दिवाली पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, जिससे पूरे साल बनी रहेगी धन-धान्य की बरकत

0
Diwali Laxmi Puja Samagri: दिवाली पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, जिससे पूरे साल बनी रहेगी धन-धान्य की बरकत
source: google

दिवाली (Diwali 2024) भारत के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे खास तौर पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के लिए मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर दिवाली की पूजा में कुछ खास चीजों को शामिल किया जाए तो साल भर घर में सुख-समृद्धि और धन-संपत्ति की कमी नहीं होती। आइए जानते हैं दिवाली की पूजा (Laxmi Puja) में किन चीजों को शामिल करना चाहिए ताकि देवी लक्ष्मी और गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की कृपा हमेशा बनी रहे:

और पढ़ें: दिवाली पर इन 7 चीजों का दान करने से देवी लक्ष्मी होती हैं नाराज, घर में आती है दरिद्रता

स्वास्तिक का चिन्ह- Diwali Laxmi Puja Samagri

पूजा स्थान के द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह जरूर बनाएं। यह शुभता और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है और इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

कुबेर यंत्र और श्रीयंत्र

लक्ष्मी पूजा में कुबेर यंत्र और श्रीयंत्र का खास महत्व है। इन यंत्रों को पूजा में शामिल करने से धन की वृद्धि होती है और घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।

Diwali Laxmi Puja Samagri
Source: Google

 कमल का फूल और कमल गट्टे (कमल के बीज)

माँ लक्ष्मी कमल पर विराजमान होती हैं, इसलिए पूजा में कमल का फूल अवश्य अर्पित करें। साथ ही, कमल गट्टे भी माँ लक्ष्मी (Laxmi Puja) को अर्पित किए जाते हैं, जो धन-धान्य की वृद्धि का प्रतीक माने जाते हैं।

घी का दीपक और चमेली का तेल

दिवाली पर घी का दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना गया है। इसके अलावा, चमेली के तेल से दीपक जलाने से देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है। इसे पूजन स्थल के चारों कोनों पर जलाएं।

Diwali Laxmi Puja Samagri
Source: Google

नवग्रह का प्रतीक नौ प्रकार के अनाज

पूजा में नवग्रह का संतुलन बनाए रखने के लिए नौ प्रकार के अनाज जैसे गेहूं, चावल, मूंग, उड़द, तिल, चना, जौ, मसूर और मक्का रखें। यह परिवार की सुख-समृद्धि और हर प्रकार की बाधा से मुक्ति का प्रतीक है।

सफेद कपड़े में चावल और चांदी का सिक्का

सफेद कपड़े में कुछ चावल और चांदी का सिक्का बांधकर पूजा में रखें और फिर इसे अपने पूजा स्थल पर स्थायी रूप से रखें। यह सुख-शांति और समृद्धि को बनाए रखने में सहायक होता है।

दक्षिणावर्ती शंख

दक्षिणावर्ती शंख को विशेष रूप से माँ लक्ष्मी का प्रिय माना गया है। इसे पूजा में रखकर शंख बजाने से घर में शुभता और समृद्धि का संचार होता है।

फूल और इत्र

लक्ष्मी पूजा (Diwali Laxmi Puja Samagri) में अलग-अलग प्रकार के फूलों का इस्तेमाल करने से देवी प्रसन्न होती हैं। गुलाब, गेंदे और चमेली के फूल विशेष रूप से देवी लक्ष्मी को अर्पित करें। इत्र का इस्तेमाल कर वातावरण को सुगंधित बनाएँ ताकि सकारात्मक ऊर्जा बढ़े।

दिवाली की पूजा में इन सभी चीजों को शामिल करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इनका सही तरीके से इस्तेमाल करने से परिवार में धन, समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। इस दिवाली अपने पूजा स्थल को इन सामग्रियों से सजाकर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें और पूरे साल सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद पाएं।

और पढ़ें: धनतेरस से भाई दूज तक जानें अलग-अलग परंपराएं | Rituals of Dhanteras, Bhai Dooj in Hindus

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here