Chhath Puja Ghat 2024: जैसे की आप सभी को पता है की छठ पूजा का 4 दिवसीय महापर्व शुरू हो चूका है. इसके लिए जगह-जगह बाजार सजे हुए हैं. चारो और जोर-शोर के तैयारी चल रही है, वही दिल्ली-एनसीआर में कई बड़े घाट साफ़-सफ़ाई के साथ सजाएं जा रहे हैं. वही ये छठ पर्व 7 नवंबर को ‘नहाय-खाय’ से शुरू होकर 11 नवंबर को सूर्य देव को अंतिम ‘अर्घ्य’ देने के साथ समाप्त होगा. तो चलिए आपको इस लेख में दिल्ली एनसीआर के 5 बड़े घाट के बारें में बताते है.
ये है टॉप 5 छठ घाट
छठ पूजा के दौरान, विशेष रूप से उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में, नदी किनारे, तालाबों और अन्य जल स्रोतों के किनारे “छठ घाट” सजाए जाते हैं. छठ पूजा का मुख्य उद्देश्य सूर्य देवता की पूजा करना है, और इसलिए पूजा स्थल को नदी या तालाब के किनारे चुना जाता है ताकि श्रद्धालु सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सकें.
यमुना घाट (Yamuna Ghat) – यमुना घाट दिल्ली का सबसे पुराना और सबसे ज्यादा पूजा जाने वाला छठ पूजा स्थल है. आईटीओ का यमुना घाट, हर साल हजारों भक्तों को आकर्षित करता है. इस ऐतिहासिक घाट पर पर्व की शुरुआत पहले सफाई अनुष्ठान से होती है, फिर आखिर में अर्घ्य दिया जाता है. यहां का पारंपरिक माहौल और बढ़िया सुविधाएं इस जगह को सबका पसंदीदा बनाती हैं.
नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) – सेक्टर 21A में स्थित नोएडा स्टेडियम का एक नया घाट टेम्परेरी रूप में बनाया गया है. मतलब आप इस जगह को छठ के दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. 150 फीट लंबाई और 60 फीट चौड़ाई में फैली हुई इस जगह पर 2.5 लाख से अधिक भक्त सूर्यदेव को ‘अर्घ्य’ दे सकते हैं. सुबह के दौरान यहां सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है.
कश्मीरी गेट (Kashmree Gate) – कश्मीरी गेट पर स्थित कुदेसिया घाट अपनी खूबसूरती और साफ-सुथरी जगह के लिए जाना जाता है. यहां की सुविधाओं को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. ये जगह आध्यात्मिक और प्राकृतिक सुंदरता का एक परफेक्ट मिश्रण है. दिल्ली सरकार भी त्योहारों के समय यहां का नियमित रखरखाव रखती है, जिससे श्रद्धालुओं को ये जगह साफ-सुथरी लगे और वातावरण भी साफ दिखे.
वाजिराबाद पुल (Wazirabad Pool) – वाजिराबाद पुल के पास यमुना घाट पर भी आप छठ पर्व सेलिब्रेट कर सकते हैं. दिल्ली के लोग अपनी थाली लेकर फैमिली के साथ यहां पूजा करने के लिए पहुंचते हैं. फोटोग्राफी के शौकीनों के बीच ये घाट सबसे लोकप्रिय है. इस जगह का आध्यात्मिक महत्व होने के साथ-साथ खूबसूरत नजारे भी यहां देखे जा सकते हैं.
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) – ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 में शांत पाम पार्क,भक्तों के बीच एक शांतिपूर्ण जगह है. हाल ही में इस जगह को स्थानीय अधिकारियों द्वारा साफ और तैयार किया गया है. ये जगह छठ पूजा अनुष्ठान के लिए सही है. आराम से अपनी फैमिली के साथ यहां सुबह के समय आ सकते हैं. इनके अलावा भी कई छोटे-छोटे गांवों और कस्बों में, खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के क्षेत्रों में, छठ पूजा के समय जल स्रोतों के किनारे विशेष तौर पर घाट सजाए जाते हैं.
आगे पढ़े : जानिए कौन थे रामस्वरूप वर्मा? जिन्हें राजनीति का ‘कबीर’ कहा जाता है.