Chhath Puja 2024 Wishes & Quotes in Hindi- छठ को आस्था का महापर्व कहा जाता है. यह पर्व चार दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत नहाय-खाय से होती है और इसका समापन उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देने का साथ होता है. छठ महापर्व को कई नामों से जाना जाता है जैसे सूर्य षष्ठी, छठ, छठी और डाला छठ. महिलाएं छठ पर्व पर 36 घंटे का निर्जला व्रत घर की खुशहाली और संतान की सलामती के लिए रखती हैं. पुरुष भी छठ व्रत को रखते हैं. छठ महापर्व में सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा-अर्चना की जाती है. वैसे तो छठ पर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वांचल का है, लेकिन अब ये त्योहार वैश्विक स्तर पर मनाया जाने लगा है.
इस दौरान सभी अपने करीबियों को शुभकामनाएं और खुशहाली के संदेश भेजते हैं. इस दौरान इंटरनेट पर भी कई सारे कैप्शन और वॉट्सएप पर स्टेटस पोस्ट किए जाते हैं. अगर आप भी छठ के दौरान अपनों को संदेश भेजना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको छठ के कुछ स्पेशल संदेश देते हैं. जिसे आप भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
खुशियों का त्योहार आया है, सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान, यूं ही बनी रहे आपकी शान
छठ पूजा की शुभकामनाएं !
हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली,
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली,
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार।
रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आए आपके द्वार,
सुख, सम्पत्ति और खुशियां मिले आपको अपार,
यूं ही बीते आपका छठ का त्योहार
छठ पूजा आपके जीवन में लाए उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
ऊपर वाले की बरसे अपार कृपा
अगर कोई गलती हो गई हो, तो मांगता हूं क्षमा
इस शुभ अवसर पर,
मैं कामना करता हूं कि इस त्योहार का रंग,
आनंद और सुंदरता आपके साथ हमेशा बनी रहे
Happy Chhath Puja
आगे पढ़े : कार के साथ चाबी का भी कराएं इंश्योरेंस, वरना गाड़ी चोरी होने पर उठाना पड़ेगा भारी नुकसान.