इस साल की गर्मी पिछले साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। इस गर्मी में लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। दिल्ली में तो गर्मी का तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। इस भीषण गर्मी में अगर कोई 5 मिनट भी धूप में खड़ा हो जाए तो उसकी हालत खराब हो सकती है। ऐसे में एक बाबा हैं जो इस चिलचिलाती धूप में न सिर्फ तपस्या कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने अपने चारों ओर गोलाकार घेरा बनाकर आग भी जला रखी है और खुद उसके बीच में बैठकर तपस्या कर रहे हैं। चिलचिलाती गर्मी में उन्हें इस हालत में देखकर हर कोई हैरान है। भीषण गर्मी के बीच खुले आसमान के नीचे आग जलाकर तपस्या करने वाले बाबा का नाम महाराज मंगल नाथ है, जो यूपी के बिजनौर के निवासी हैं।
और पढ़ें: मन के भोग की इच्छा का नाश कैसे करें? प्रेमानंद जी महाराज से जानिए
ये है पूरा मामला
यह पूरी घटना धामपुर तहसील के नारेलीपुर बकरा गांव की है, जहां महाराज मंगल नाथ भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में अपने चारों ओर आग जलाकर 41 दिन की अग्नि तपस्या कर रहे हैं। उन्हें देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। उन्हें तपस्या करते हुए देखने के लिए सैकड़ों लोग गांव आ रहे हैं। महाराज मंगल नाथ की यह तपस्या 10 मई से शुरू हुई, जो 20 जून तक चलेगी। इस दौरान वह धूप और गर्मी में जलती आग के पास बैठकर ध्यान में लीन रहेंगे। उनसे मिलने आए लोगों का कहना है कि जहां इस भीषण गर्मी में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है, वहीं बाबाजी देश, प्रदेश और क्षेत्र में सुख-शांति कायम रहे, इसके लिए खुले आसमान के नीचे तपस्या कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का दावा है कि जब से महाराज मंगलनाथ उनके गांव में आये हैं, गांव में सुख, शांति और समृद्धि का माहौल है। इसी कामना के साथ बाबाजी कठोर तपस्या पर बैठे हैं। हालांकि, उनकी ‘अग्नि तपस्या’ को देखकर लोग उनकी सेहत को लेकर भी चिंतित हैं। क्योंकि, गर्मी के कारण बाबाजी की तबीयत खराब होने की आशंका है। वहीं उनकी इस तपस्या को लेकर लोग इसलिए भी चिंतित हैं क्योंकि महाराज मंगल नाथ से पहले भी संभल जिले के एक बाबा, जिन्हें पागल बाबा के नाम से भी जाना जाता है, इसी तरह की ‘अग्नि तपस्या’ कर रहे थे, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई।
जानकारी के मुताबिक, वह भीषण गर्मी से राहत, नशे की लत से मुक्ति और विश्व शांति के लिए तपस्या कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
और पढ़ें: परिवार में कलह-कलेश मचा हो तो क्या करें? प्रेमानंद जी महाराज से जानिए