
अगर 10वीं पार कर चुके लोग सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। उत्तर प्रदेश में 10वीं पास युवाओं को नौकरी के लिए मौका मिल रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के पदोंपर भर्तियां निकाली हैं। 27 जनवरी 2022 से ही इन पदों के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
यूपी पुलिस भर्ती की ऑफिशियल uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए अंतिम तारीख 28 फरवरी 2022 है।
कर्मशाला कर्मचारी के कुल 120 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए। इन पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो या आईटीआई किया हो। पहले आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। अब पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है।
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के जरिए होगा। इसको लेकर भर्ती बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी पाने केलिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!