दो साल पहले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ड्रग्स मामले में अरेस्ट होने के दौरान खूब चर्चा में रहा. वहीं इसी के साथ वो अफसर भी खूब चर्चा में रहे जिन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इस मामले में पकड़ा था. इन सभी अफसरों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ऑफिसर समीर वानखेड़े भी थे जिन्होंने इस केस के दौरान खूब वाहवाही लूटी और वो चर्चा में आए. लेकिन 22 दिन जेल में रहने के बाद आर्यन खान को रिहाई मिल गयी और अब उन्हें इस मामले में क्लीन चीट भी मिल गयी है. जहाँ शाहरुख खान का बेटे आर्यन खान को इस मामले से छुटकारा मिल गया है तो वहीं अब इस ड्रग्स केस में मामले में जाँच कर रहे हैं अफसर समीर वानखेड़े एक बार फिर से चर्चा में हैं. क्योंकि उनके ऊपर 25 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप लगा है.
Also Read- आर्यन खान को अरेस्ट करने वाले NCB ऑफिसर की अब नौकरी क्यों चली गई?.
समीर वानखेड़े पर दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का केस
जानकारी के अनुसार, आर्यन खान केस के समय समीर वानखेड़े, NCB की मुंबई विंग के डायरेक्टर थे. वहीं आर्यन खान केस के दौरान समीर वानखेड़े पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है. समीर वानखेड़े के साथ इस केस में कई अन्य अधिकारियों और प्राइवेट लोगों के नाम भी हैं. समीर के खिलाफ दर्ज हुए इस मामले में अब एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है.
25 करोड़ रुपये वसूलने का लगा आरोप
सीबीआई के अनुसार, समीर वानखेड़े और उनकी जांच टीम के सदस्य, कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर ड्रग्स रेड के मामले में अरेस्ट हुए लोगों के परिवारों से 25 करोड़ रुपये वसूलना चाहते थे. सीबीआई के केस में गवाही देने वालों में से एक प्रभाकर सैल ने खुलासा किया कि उसके मालिक, के.पी. गोसावी ने कहा था कि उन्होंने आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये मांगे हैं, जिसमें से आधे समीर वानखेड़े को दिए जाएंगे और बाकी बची रकम वे खुद रख लेंगे. वहीं इस खुलासे के बाद, NCB ने वानखेड़े और उनकी टीम के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू कर दी और वो सभी मामले छीन लिए जिनमें उनकी टीम जांच कर रही थी. वहीं विजिलेंस की जांच में वानखेड़े और उनकी टीम की तरफ से भ्रष्ट्राचार से जुड़ी गड़बड़ी सामने आई. जिसके बाद रिपोर्ट में सभी ऑफिसर्स के खिलाफ CCS नियमों के तहत कार्रवाई करने की सलाह दी गई.
सीबीआई ने दी मामले की जानकारी
इसी के साथ सीबीआई ने अपने बयान में बताया कि केस में शामिल सभी लोगों पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से समीर वानखेड़े के निर्देश पर, क्रूज केस के आरोपियों पर ड्रग्स रखने का आरोप लगाने की धमकी दी. बयान में ये भी कहा गया है कि ये सभी लोग 25 करोड़ रुपये वसूलने की कॉन्स्पिरेसी में शामिल थे और उन्हें एडवांस में बतौर रिश्वत, 50 लाख रुपये मिले भी थे. इसी मामले में दिल्ली, रांची, मुंबई, लखनऊ और चेन्नई समेत 29 जगहों पर सर्च किया गया. इस सर्च में आरोपों को पुख्ता करने वाले कई दस्तावेज, चीजें और नकदी बरामद हुई है. जिसके बाद समीर वानखेड़े पर करवाई कड़ी करवाई होना तय है.
समीर वानखेड़े पर लगा ये भी आरोप
इसी के साथ वानखेड़े पर ये भी आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से नौकरी हासिल की और ऐसा उन्होंने सर्टिफिकेट में उम्र को छिपाकर किया. वहीं मुंबई पुलिस ने समीर वानखेड़े के खिलाफ उम्र छिपाकर बार लाइसेंस बनवाने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी. जहाँ इस समय वानखेड़े पर आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की डील करने के आरोप लगा है तो वहीं वानखेड़े पर फिल्मी हस्तियों से पैसों लेने का भी आरोप लगा हैं. इसी के साथ वानखेड़े पर अपनी पत्नी के नाम पर बेनामी संपत्ति के होने का भी आरोप है.
समीर वानखेड़े और नवाब मलिक का विवाद
इसी के साथ समीर वानखेड़े को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने उन पर पर दो शादियां करने, नौकरी के लिए धर्म बदलने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के निकाहनामा पब्लिक करके इस मामले को और संगीन बना दिया है. वहीँ इस इस मामले में उनके परिवार को भी शामिल कर लिया. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के साथ-साथ उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. नवाब मलिक के शादी से जुड़े सभी आरोपों का जवाब समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने दिया.
Also Read- आर्यन खान को मिली क्लीन चिट, फिर भी सवालों के घेरे में, जानिए क्यों?.