राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर में नगर पालिका चेयरमैन हनीट्रैप (Honey trap) का शिकार हो गए। चेयरमैन को हनीट्रैप में फंसाकर बदमाशों ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। घटना 28 अप्रैल को सवाईमाधोपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के खेरदा इलाके में हुई थी। खिरनी चेयरमैन रूप सिंह डोई ने 29 अप्रैल को कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखवाई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 1 मई को महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया।
और पढ़ें: अमेरिका में गैंगस्टर गोल्डी बरार की गोली मारकर हत्या, यहां पढ़ें मामले से जुड़ी हर डीटेल
महिला कर रही थी बार-बार फोन
चेयरमैन रूपसिंह डोई ने अपनी पुलिस रिपोर्ट में बताया कि एक महिला ने उनके मोबाइल पर 28 अप्रैल की रात 9 बजे फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। कॉल करने वाली महिला ने दावा किया कि उसके पास चेयरमैन की कुछ अश्लील क्लिप हैं और अगर चेयरमैन ने उसकी बात नहीं मानी तो वह इन क्लिप्स को वायरल कर चेयरमैन का राजनीतिक करियर बर्बाद कर देगी।
उसी दिन रात को डोई अपने ड्राइवर मुकेश जाट के साथ बताए गए पते खेरदा पहुंच गए। लेकिन महिला ने बार-बार फोन किया और करीब चार घंटे तक चेयरमैन को कॉल पर उलझाए रखा। चेयरमैन इधर-उधर भटकते रहे। इसके बाद महिला ने चेयरमैन को बंबोरी चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास एक मकान में मिलने के लिए बुलाया।
महिला से मिलने पहुंचे चेयरमैन
महिला के बताने पर चेयरमैन मकान में पहुंचे। वहां महिला के साथी पहले से मौजूद थे। अपनी रिपोर्ट में रूप सिंह ने बताया कि, ‘जैसे ही मैं अंदर पहुंचा, महिला ने मुझे पीने के लिए पानी दिया। इसी बीच आरोपियों ने बंदूक की नोक पर मेरा और महिला का संदिग्ध हालत में वीडियो बना लिया। मुझे धमकी दी कि 10 लाख रुपये का इंतजाम करो नहीं तो तुम्हारा राजनीतिक करियर खत्म कर देंगे। उन्होंने मेरी जेब से 23 हजार रुपये और सोने की चेन भी ले ली। इसी के साथ एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की।’
चेयरमैन ने दी परिजनों को सूचना
चेयरमैन ने आगे कहा कि वह इस घटना से काफी डर गए और पैसों का इंतजाम करने के लिए दो जगह फोन किया। इसके बाद आरोपी चेयरमैन को एक सुनसान जगह पर ले गए। चेयरमैन ने वहां मौजूद समाज के एक व्यक्ति को विश्वास में लिया और परिजनों को जानकारी व लोकेशन भेजी। चेयरमैन के अपहरण की सूचना और लोकेशन मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। इस दौरान परिजनों को देख अपहर्ता चेयरमैन को छोड़कर भाग गये। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद चेयरमैन सीधे थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ हनीट्रैप और अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता को घटना से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया। सवाईमाधोपुर एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि अभय पुत्र विक्रम निवासी कैमरी, प्रमेंद्र गुर्जर पुत्र हीरालाल निवासी बरोलास, मुनेश पुत्र शंभू निवासी मनौली, उदय सिंह पुत्र रामरतन निवासी मनौली, सुनीता पत्नी स्व. ओमप्रकाश निवासी गंभीरा हाल निवासी खेरदा को नगर पालिका को हनीट्रैप में फंसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।