Who is Guddu Muslim – माफिया अतीक अहमद और उसके भाई का काम तमाम हो चुका है. अब अगर पुलिस को किसी की तलाश है तो वो है अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम. वही शख्स जिसका नाम अतीक अहमद ने मरने से चंद सेकंड्स पहले लिया था. अब उत्तर प्रदेश पुलिस के बड़े अधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं कि गुड्डू सबसे खतरनाक है और जब तक वह पकड़ा नहीं जाता, तब तक बड़ा खतरा बना हुआ है.
गुड्डू मुस्लिम भी आ रहा है 😂😂😂😂 pic.twitter.com/Py8WCix0RE
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) April 13, 2023
एक मीडिया रोर्ट की माने तो यूपी के एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश के हवाले से ये बताया गया है कि अतीक की गैंग का सबसे खतरनाक आदमी है गुड्डू. उन्होंने कहा कि, “अतीक की गैंग से अभी भी जितने अपराधी फरार हैं उनमे से सबसे खतरनाक आदमी है गुड्डू मुस्लिम, मैंने उसे 1999 में एक ड्रग्स तस्करी मामले में पकड़ा था लेकिन अतीक के खिलाये पिलाये वकीलों के चलते उसे छोड़ना पड़ा.वो बम बना लेता है और जब उमेश की हत्या हुई तो मैंने उसे सीसीटीवी में आसानी से पहचान लिया था.”
साथ में ये भी कहा कि, “गुड्डू एक पेशेवर अपराधी है और उसको पकड़ा जाना राज्य के लिए नहीं बल्कि देश के लिए भी बहुत जरूरी है वो चलते फिरते बम बना लेता है और जबतक वो गिरफ्तार नहीं होता वो हमारे लिए बहुत बड़ा खतरा है”
Who is Guddu Muslim?
आपको उमेश पाल की हत्या में शामिल उन 10 लोगों का नाम तो पता ही होगा जिन्हें योगी जी की पुलिस गिन गिन कर मार गिरा रही है.दरअसल गुडू भी इस लिस्ट में एक अहम् अपराधी है जो गोलियां नहीं सीधा बम बरसाता है. और इस बात का सबूत उमेश पाल हत्या में सामने आए सीसीटीवी वीडियो में देख सकते हैं. इससे पहले साल 1997 में इसे एक स्कूल टीचर की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था.
ALSO READ: क्या मरने से पहले अतीक ने उगल दिए थे ISI के सारे राज?
अतीक का पूरा नेटवर्क चलाता है गुड्डू मुस्लिम
गुडडू मुस्लिम अतीक और अशरफ का सबसे करीबी और भरोसेमंद था. गुड्डू ही अतीक अहमद का पूरा नेटवर्क चलाता था. सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू फरार होकर मेरठ गया था. मेरठ में वह अतीक की बहन आयशा नूरी के घर गुड्डू मुस्लिम नजर आया था. आयशा के पति अखलाक ने गले लगाकर गुड्डू मुस्लिम का स्वागत किया था. इसके बाद से गुड्डू मुस्लिम का कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
गुड्डू ने 15 साल की उम्र में ही छोटी-मोटी चोरियों से अपराध की दुनिया में कदम रखा.कुछ समय बाद बाहुबलियों की पनाह मिलने के बाद उसने बम बनाना शुरू किया. धीरे-धीरे वो उत्तर प्रदेश के साथ साथ बिहार के कई गिरोहों के बीच बमबाज नाम से मशहूर हो गया.
ALSO READ: अतीक अहमद के टॉप 20 में से अल्पसंख्यकों के खिलाफ 13 मामले…
ISI के हथियारों को मैनेज करता था Guddu Muslim
एसटीएफ के मुताबिक, आईएसआई से मंगवाए गए हथियार पंजाब के रास्ते लाने में गुड्डू मुस्लिम ही मैनेज करता था. उमेश की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम अपने पांच संदिग्धों के साथ झांसी में सतीश पांडेय उर्फ बबलू पांडेय के घर पांच दिन रुका था. इसके बाद वह दोबारा भी झांसी गया था.
अतीक के एहसानों तले दबा था गुड्डू मुस्लिम
एक रिपोर्ट ने इस बात का दावा किया है कि अतीक ने कुछ सालों पहले कि अतीक ने कुछ सालों पहले गुड्डू की 8 लाख रुपयों से मदद की थी. उस दौरान गुड्डू की तबियत बेहद खराब थी और स्थिति गंभीर थी. ऐसे में एहसान चुकाने के लिए उसने अतीक की मदद की. शुरुआती दौर में यूपी में वॉन्टेड अपराधी बनने के बाद वह बिहार भाग गया था, लेकिन 2001 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कहा जाता है कि अतीक ने उसे जेल से बाहर निकाला और दोनों करीब आ गए.
गुड्डू कथित तौर पर अतीक के लिए हथियारों की भी तस्करी करता था और पंजाब के जरिए उन्हें देश में लाता था. इससे पहले भी गुड्डू धनंजय सिंह, अभय सिंह और मुख्तार अंसारी जैसे डॉन के लिए काम कर चुका है. वह बीते 10 सालों से अतीक के साथ है. सोमवार को पुलिस ने जानकारी दी है कि उसकी आखिरी लोकेशन कर्नाटक पता लगी है.