कर्नाटक की एक बहुत दर्दनाक घटना सामने आई है. चामराजनगर पूर्व पुलिस स्टेशन में 32 वर्षीय कांस्टेबल किशोर डी ने अपनी पत्नी के घर(मायका) में जाकर उसकी हत्या को अंजाम दिया था. इसके बाद उसने जो किया उसे जानकर आप हैरान जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे. दोस्तों, आइए हम आपको बताते हैं, इस कत्ल की पूरी कहानी .
चामराजनगर पूर्व पुलिस स्टेशन में 32 वर्षीय कांस्टेबल किशोर डी की तैनाती थी, करीब एक साल पहले उसकी शादी हुई थी, अब उसकी 24 साल की पत्नी गर्भवती थी. उसकी पत्नी गर्भवती होने की वजह से अपने मायके होसाकोटे पुलिस थाना क्षेत्र के कोलाथुर गांव गई हुई थी.11 दिन पहले उसकी पत्नी के एक बच्ची को जन्म दिया था, जिससे देखने के लिए कांस्टेबल किशोर डी मरा जा रहा था, लेकिन इस खुशहाल परिवार में ऐसा क्या हुआ जो एक दिन कांस्टेबल किशोर डी अपनी पत्नी को पूरा दिन फ़ोन करते रहे, और उसली पत्नी ने फ़ोन नहीं उठाया इसलिए वह उसने अपने थाने से छुट्टी ली और चामराजनगर से 232 किलोमीटर दूर होसाकोटे जाने के लिए निकल पड़ा. किशोर अपनी बेटी को देखने के बहाने अपने ससुराल के लिए निकल पड़े.
और पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी सोनम ने किया सुसाईड, जानिए क्या है पूरा मामला
कत्ल की पूरी कहानी
कांस्टेबल किशोर डी अपने ससुराल 11 दिन पहले हुई अपनी बेटी को देखने के लिए जा रहा था, लेकिन जिसके बाद वह कुछ ही घंटों में अपनी ससुराल पहुंचा गया था. उसकी पत्नी के घर वालों ने किशोर कि बहुत अच्छे से मेहमाननवाजी की उसका आदर सत्कार किया. कुछ समय बाद पत्नी के घर वाले किसी काम से बहार गए. अब घर में केवल किशोर, उसकी पत्नी प्रतिभा और नवजात बेटी मौजूद थे. मौका मिलते ही किशोर अपनी पत्नी के कमरे में गया. जाते ही उसकी पत्नी को बोलने तक का मौका नही दिया और उसका गला दबा दिया. किशोर ने अपनी पत्नी का गला तब तक दबाएँ रखा, जब तक की उसकी पत्नी की जान नही निकल गई. उसके बाद किशोर एक साडी से अपनी पत्नी को पंखे से लटकने की योजना बना ही रहा था, इसने में उसकी पत्नी के घर वाले आ गए और किशोर जल्दबाजी में घर से भाग गया.
इतने में उसकी पत्नी के माता-पिता घर आए और उन्होंने अपनी बेटी को देखा, देखते ही समझ गए थे कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही है. उनके पैरों के नीचे से जमीन निकला गयी थी. उसके बाद, उन्होंने आपनी बेटी की हत्या की रिपोर्ट होसाकोटे पुलिस थाना में लिखवाई. और बताया की हत्यारा उसका दामाद है. और साथ ही बताया ज कि उनका दामाद चामराजनगर पूर्व पुलिस स्टेशन में कांस्टेबल है जिसका नाम किशोर है.
पुलिस की जाँच से पता चला है कि उनकी शादी को एक ही साल हुआ था, किशोर की पत्नी किशोर से काफी छोटी थी, वह अपनी पत्नी पर शक करता रहता था. और उसकी फ़ोन हिस्ट्री, मैसेज भी पड़ता था. साथ ही उसके चरित्र पर भी शक करता था, उन दोनों का काफी झगड़ा होता था. ऐसे ही एक झगड़ा उस दिन भी हुआ था, दोनों कॉल पर लड़ाई कर रहे थे. किशोर की पत्नी सो रही थी. उस झगड़े के बाद किशोर ने अपनी पत्नी को काफी फ़ोन किए लेकिन उसकी पत्नी ने फ़ोन नही ऊठाया. जिसके चलते वह गुस्से में घर से निकला था.