केरल में एक डॉक्टर ने आत्महत्या की है और इस डॉक्टर की आत्महत्या करने की वजह उसकी शादी थी जो टूट गयी. दरअसल, इस डॉक्टर की शादी टूट जाने की वजह दहेज की मांग पूरी ना होना था जिसके बाद इस डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली.
शादी टूट जाने की वजह से की डॉक्टर ने आत्महत्या
ये मामला केरल के तिरुवनंतपुरम का है और जिस डॉक्टर ने शादी टूट जाने की वजह से आत्महत्या की है उसका नाम शहाना था. शहाना तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी साथ ही डॉक्टरी भी सीख रही थीं. वहीं पांच दिसंबर को जिस घर में वह किराए पर रहती थीं, वहां से उनकी लाश मिली. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था, ‘सबको केवल पैसे चाहिए.
परिवार के सदस्यों ने लगाया ये आरोप
वहीं इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि शहाना की उसके बॉयफ्रेंड के साथ उसकी शादी पक्की हो गई थी लेकिन फिर लड़के की तरफ से दहेज की मांग हुई. जिसे शहाना का परिवार पूरा नहीं कर सकता था. इसी वजह से शहाना ने अपनी जान दे दी. शहाना के परिवार के मुताबिक, लड़का पक्ष ने गोल्ड, जमीन के साथ-साथ एक BMW कार मांगी थी. लेकिन परिवार ने जब ये मांग पूरी करने से मना कर दिया तो लड़के ने रिश्ता तोड़ दिया. वहीँ परिवार वालों ने ये भी कहा कि शादी टूट जाने की वजह से शहानाकाफी समय से डिप्रेशन में थीं और इस बात का खुलासा उसके परिवारवालों ने किया है.
डॉ. शहाना के घर वालों और रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि वो शादी टूटने के बाद से काफी डिप्रेशन में थीं, जिसकी वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया. वहीं उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. शहाना की जिस लड़के के साथ शादी तय हुई थी उस लड़के का नाम डॉ रूवाइज है और वो मेडिकल पीजी डॉक्टर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि है.
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
इसी के साथ पुलिस ने इस मामले को लेकर जानकारी दी है कि यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में 26 वर्षीय स्नातकोत्तर चिकित्सक शहाना को अपार्टमेंट में बेहोश पाया गया था. चिकित्सक को बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज थाना पुलिस ने इस बीच अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और मृतक चिकित्सक के रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए हैं. इसी के साथ इस आत्महत्या के मामले में शामिल आरोपी डॉ रूवाइज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी के साथ केरल की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने बताया है कि महिला एंव बाल विकास विभाग इसकी जांच करके रिपोर्ट तैयार करेगा जिसके बाद अब आगे मामले की जाँच होगी.
Also Read-जूठी प्लेट की वजह से वेटर की गयी जान, जंगल में मिला शव.